पड़ोसी देश पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट से वनडे सीरीज का पहला मैच जीतकर एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया साथ ही इतिहास रच दिया है। बता दें पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ये वनडे की 500वी जीत थी जिसके साथ ही उन्होने एक खास पूल में एंट्री कर ली। बता दें इस मैच में जीत के साथ ही पाकिस्तान दुनिया की तीसरी ऐसी टीम बन गई है जिसने 500 या उससे ज्यादा वनडे मैच जीते हों। बात करें टॉप 2 की तो, 594 जीतों के साथ ऑस्ट्रेलिया नंबर 1 और 539 जीतों के साथ भारत नंबर 2 पर है। पाकिस्तान टीम अब इसी खास पूल में शामिल हो गई है और 500 वनडे जीतने वाली विश्व की तीसरी टीम बन गई है।
पाकिस्तान ने किसको कितना हराया?
500 मैच जीतने के बाद एक दिलचस्प बात ये भी है कि पाकिस्तान से कौन सी टीम वनडे में सबसे ज्यादा बार हारी होगी। बता दें पाकिस्तान अबतक सबसे ज्यादा वनडे मैच श्रीलंका को हराए हैं। लिस्ट पर नजर डालें तो पाकिस्तान ने श्रीलंका को 92, भारत को 73, वेस्ट इंडीज को 63, न्यूजीलैंड को 57, जिंबाबवे को 54, ऑस्ट्रेलिया को 34 और बांग्लादेश और इंग्लैंड को 32-32 वनडे मैचों में मात दी है।
5️⃣0️⃣0️⃣ ODI wins recorded 🇵🇰💚#PAKvNZ | #CricketMubarak pic.twitter.com/hdDZp2NhDc
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 27, 2023
कैसा है पाकिस्तान का वनडे का सफर –
जिस मैच में पाकिस्तान ने 500 वनडे जीत का आंकड़ा छू कर बड़ा रिकॉर्ड बनाया वो मैच पाकिस्तान का ओवरऑल 949वां वनडे मैच था। अब तक कुल 949 मैचों में पाकिस्तान ने 500 मैच जीते और 451 मैच हारे हैं। इसके अलावा 20 मैच बेनतीजा रहे और 8 मैच टाय पर खत्म हुए।
वनडे में कौन हैं टॉप 5 –
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत ऑस्ट्रेलिया के नाम हैं।
- ऑस्ट्रेलिया – ऑस्ट्रेलिया ने कुल वनडे 594 मैच जीते हैं।
- भारत – भारत ने कुल 539 वनडे मैच जीते हैं।
3.पाकिस्तान – पाकिस्तान ने कुल 500 वनडे मैच जीते हैं।
4.वेस्टइंडीज – वेस्टइंडीज ने कुल 411 वनडे मैच जीते हैं।
5.दक्षिण अफ्रीका – दक्षिण अफ्रीका ने कुल 399 वनडे मैच जीते हैं।