भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली इस समय अपने करियर के शायद सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं, 2019 से उनके बल्ले से किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं आया है और अब उनकी फॉर्म और भी खराब होती जा रही है। एक तरफ भारत में कपिल देव जैसे दिग्गज विराट के इस बुरे वक्त में साथ देने के बजाय उन्हें टीम से निकालने की बात कर रहे हैं वहीं पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम ने विराट के सपोर्ट में एक ट्वीट किया है जो रोतों रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दुनिया भर के लोगों ने बाबर के इस ट्वीट पर उनकी जमकर तारीफ की है।

बता दें हाल ही में इंग्लैंड के दौरे पर भी विराट कोहली का बल्ला शांत ही रहा।
1 जुलाई से 5 जुलाई तक खेले गए पिछले साल की सीरीज के पांचवे और आखरी टेस्ट मैच की अपनी दोनों पारियों में विराट कोहली मात्र 31 रन बना पाए। इसके बाद पहले T20 मैच में उन्हें आराम दे दिया गया। दूसरे और तीसरे T20 मैच में कोहली टीम में थे लेकिन इन दो मैचों में वे मात्र 12 रन ही बना पाए। इतना ही नहीं दूसरे एक दिवसीय मैच में विराट कोहली के बल्ले से मात्र 16 रन निकले।
इसी दूसरे एकदिवसीय मैच के बाद बाबर आजम ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में बाबर ने विराट के साथ अपनी पिछले साल के T20 विश्व कप की तस्वीर पोस्ट की और लिखा ” This too shall pass, stay strong”. इसका मतलब है कि यह वक्त भी गुजर जाएगा, मजबूत रहिए।
बाबर का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और सभी लोग इस बात पर बाबर की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इतना ही नहीं बल्कि बाबर के इस ट्वीट के बाद लोग उनकी और विराट कोहली की दोस्ती की भी बातें कर रहे हैं।
एक क्रिकेटर होने के नाते बाबर दूसरे क्रिकेटर के खराब वक्त में उन्हें हिम्मत देने का काम कर रहे हैं वहीं भारत में कपिल देव जैसे दिग्गज ने हाल ही में ये कहा था कि खराब फॉर्म के कारण विराट कोहली को टीम से बाहर कर देना चाहिए।
जो तस्वीर बाबर आजम ने अपनी ट्वीट में प्रयोग की है वो तस्वीर 2021 T20 विश्व कप की है जब पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था, उस मैच में भारत की कप्तानी विराट कोहली ही कर रहे थे।