पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा(Ramiz raja) ने हाल ही में उर्दू न्यूज पर बातचीत में कहा कि अगर बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को अगले साल एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं देगा तो पाकिस्तान भी 50 ओवर के विश्व कप के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगा।
2023 का साल एक दिवसीय क्रिकेट के लिहाज से काफी जरूरी है क्योंकि पहले तो पाकिस्तान में ODI ऐशिया कप का आगाज होना है और उसके बाद भारत में ODI विश्व कप होगी। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने बड़ा बयान दे दिया है और कहा है कि अगर भारतीय टीम ऐशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आएगा तो पाकिस्तान भी 2023 विश्व कप के लिए भारत नहीं जाएगा। मामले ने मीडिया में आते ही रफ्तार पकड़ ली और अब विश्व स्तर पर रमीज राजा के इस बयान की चर्चा हो रही है।
कहां से शुरू हुआ विवाद –
जब से एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने पाकिस्तान को 2023 एशिया कप की मेजबानी करने का अधिकार दिया है, सुरक्षा कारणों से भारत द्वारा पाकिस्तान की यात्रा न करने के संबंध में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, अभी तक न तो बोर्ड और न ही बोर्ड से जुड़े किसी व्यक्ति ने इस मामले पर कोई टिप्पणी की है।
लेकिन आशंका ये जताई जा रही है कि अगर ऐशिया कप पाकिस्तान में ही होता है तो भारतीय टीम वहां कतई नहीं जाएगी, इसी बात से नाराज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने दो टूंक शब्दों में BCCI को खुली धमकी दे डाली है।
रमीज राजा ने यहां तक कहा कि अगर पाकिस्तान 50 ओवर के विश्व कप के लिए भारत नहीं आएगा, तो मेगा टूर्नामेंट कौन देखेगा?
रमीज ने कहा –
“अगर पाकिस्तान अगले साल भारत में होने वाले विश्व कप में हिस्सा नहीं लेता है, तो इसे कौन देखेगा? हमारा स्टैंड साफ है: अगर भारतीय टीम यहां आती है तो हम वर्ल्ड कप के लिए जाएंगे। अगर वे नहीं आते हैं तो वे हमारे बिना विश्व कप खेल सकते हैं,”
बोर्ड प्रमुख ने आगे कहा कि पीसीबी आक्रामक रुख अपनाना जारी रखेगा, पाकिस्तान के बेहतर प्रदर्शन को जोड़ना अब उनके लिए बोल रहा है।