IPL का खुमार इन दिनों हर किसी के सर चढ़ बोल रहा है, कभी रिंकू सिंह(Rinku Singh), कभी अजिंक्य रहाणे(Ajinkya Rahane), कभी लॉर्ड ठाकुर(Shardul Thakur) तो कभी जॉस बटलर(Jos Buttler) से लेकर किंग कोहली(Virat Kohli) तक, रोज कोई ना कोई खिलाड़ी क्रिकेट का ऐसा डोज़ दे देता है जिसका नशा लोगों के सिर से उतर ही नहीं रहा है। इसी लिस्ट में इस बार एक नहीं बल्कि 2-3 खिलाड़ियों ने एक ही मैच में IPL के इतिहास के पांच रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिए जिसके बाद सोशल मीडिया पर हर तरफ इन्ही खिलाड़ीयों की बात हो रही है।
सोमवार का शुभ दिन तारीख थी 10 अप्रैल 2023। बैंग्लौर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में घरेलू टीम रॉयल चैलेंजर बैंग्लौर(RCB) और लखनऊ सुपर जाएंट्स(LSG) के बीच IPL 2023 का मैच नंबर 15 खेला जा रहा था। इस मैच में हमें सब कुछ देखने को मिला, कोहली की क्लास, फाफ के सिक्स, हर्षल और सिराज की स्विंग, स्टॉयनिस का पावर, पूरन के फ्लैक्स और बडोनी के कड़क शॉट्स, सब कुछ इस मैच में था शायद इसीलिए इतने रिकॉर्ड भी टूटे।
खैर विस्तार से मैच की बात करें तो टॉस जीतकर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल(KL Rahul) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। घर पर खेल रही RCB की शुरूआत से लेकर अंत तक सब कुछ एकदम झकास रहा। किंग कोहली ने 61 रन बनाए, कप्तान फाफ ने 79 और मैक्सवेल भी 59 रनों की अच्छी पारी खेलगए। कुल मिलाकर 20 ओवरों में RCB ने 212 रन बोर्ड पर लगा दिए, यानी अब अगर मैच जीतना है तो लखनऊ को 213 रन बनाने होंगे जो आज से पहले चिन्नास्वामी में किसी टीम ने नहीं बनाए थे।
पहली पारी में LSG के गेंदबाजों की जमकर धुलाई हुई थी और 213 रनों के टारगेट को चेस करने के लिए लखनऊ की शुरूआत भी खराब हुई, पावरप्ले में ही काइल मेयर्स(Kyle Mayers), दीपक हुड्डा(Deepak Hooda) और क्रुणाल पांड्या(Krunal Pandya) सहित लखनऊ के तीन विकेट गिर गए थे और रन भी काफी कम थे। लेकिन शुरूआती 4 बल्लेबजों के फ्लॉप होने के बाद जिम्मेदारी को अपने कंधों पर लिया मार्कस स्टॉयनिस(Marcus Stoinis) और निकोलस पूरन(Nicholas Pooran) ने। जब स्टॉयनिस बल्लेबाजी करने आए थे तब 23 रनों पर LSG के 3 विकेट गिर गए थे लेकिन धीरे-धीरे स्टॉयनिस ने रनचेस को जारी रखा। लेकिन 11वें ओवर में खूब कुटाई खा रहे कर्ण शर्मा(Karn Sharma) स्टॉयनिस का विकेट ले गए, इसके बाद अगले ही ओवर में मोहम्मद सिराज(Mohammed Siraj) ने स्ट्रगल कर रहे केएल राहुल को भी पवेलियन भेज दिया। अब मैच उस मोड़ पर पहुंच गया जहां से शायद किसी को भी लखनऊ की जीत की दूर-दूर तक उम्मीद नहीं थी लेकिन स्टॉयनिस की ताबड़तोड़ 65 रनों की पारी के बाद चिन्नास्वामी पर निकोलस पूरन नाम का एक ऐसा तूफान आया जिसने सारी हवा बदलकर रख दी। पूरने ने आते ही ताबड़तोड़ शॉर्ट खेले और सिर्फ 15 गेंदों में फिफ्टी जड़ी दी, वो यहीं नहीं रूके बल्कि हिटिंग जारी रखी, कुल मिलाकर उन्होने 19स गेंदों में 62 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 7 छक्के शामिल थे, आखिरकार सिराज ने फुल टॉस पर उनका विकेट लिया। इसके बाद भी मैच जीतना लखनऊ के लिए काफी दूर था और पूरन और स्टॉयनिस की ही तरह लखनऊ को एक और हिटिंग पारी की जरूरत थी। इस कमी को पूरा किया इंपैक्ट प्लेयर के रूप में आए युवा आयुष बडोनी(Ayush Badoni) ने। 18 ओवर के बाद LSG का स्कोर था 198/6 और अब जीत के लिए 2 ओवरों में सिर्फ 15 रनों की जरूरत थी। बड़ोनी ने रनचेस को जारी रखा लेकिन 30 रन बनाकर एक छक्का लगाते हुए उनका बल्ला विकेट में लग गया, ये मोड़ LSG को गवारा नहीं था लेकिन मैच को इतना करीब लाकर बड़ोनी का आउट होना मैच टर्निग हो सकता था। बडोनी के बाद मार्क वुड(Mark wood) बल्लेबाजी करने आए, आखरी ओवर में 5 रन चाहिए थे।
ये आखरी ओवर सबसे ज्यादा खास था क्योंकि जीत के लए LSG को चाहे रन सिर्फ 5 चाहिए हों लेकिन ना उनके पास विकेट थे और नाही कोई खास हिटर। आखरी ओवर में गेंद मिलती है डेथ ओवर स्पेशलिस्ट हर्षल पटेल को।
हर्षल की पहली गेंद पर उनादकट ने सिंगल लिया अब स्ट्राएक पर मार्क वुड थे और अगली गेंद पर एक फुल टॉस पर हर्षल ने वुड को क्लीन बोल्ड कर दिया। अब LSG को 4 गेंदों पर 4 रनो की जरूरत थी और बल्लेबाजी करने आए रवि बिश्नोई(Ravi Bishnoi), ओवर की तीसरी गेंद पर बिश्नोई ने बहुत ही फूर्ती से डबल ले लिया औच चौथी गेंद पर एक और सिंगल। अब स्कोर बराबर हो चुके थे, LSG को जीत के लिए सिर्फ 1 रन बनाना था और गेंदें अभी भी 2 बचीं थीं, लेकिन अगली ही गेंद पर छक्के से मैच खत्म करने की चाह में जयदेव उनादकट ने बड़ा शॉर्ट खेला और गेंद सीधा RCB के कप्तान फाफ डू प्लेसिस(Faf du plessis) के हाथ में गई। अब इतने हाई वोल्टेज मैच में एक और मोड़ आ चुका था, लखनऊ के 9 विकेट गिर चुके थे, जीत के लिए अभी भी 1 गेंद पर 1 रन की जरूरत थी, सामने डेथ ओवर के कलाकार हर्षल पटेल थे। आखरी गेंद पर हर्षल ने चालाकी भी दिखाई और गेंद फिंकने से पहले ही क्रीज छोड़ चुके रवि बिश्नोई को अश्विन स्टाइल में आउट करने का प्रयास किया लेकिन गेंद विकेट में लगी नहीं और एक्शन पूरा हो गया था, RCB साम, दाम,दंड, भंद सब अपना चुकी थी लेकिन इस मैच किस्मत अभी भी आखरी गेंद से लिखी जानी थी। आखरी गेंद पर हर्षल ने शानदार काम किया और आवेश खान को बीच करके डॉट गेंद कर दी लेकिन वो गेंद विकेट के पीछे खड़े दिनेश कार्तिक के हाथ नहीं आई और बाई के जरिए ही सही, आखरी गेंद पर एक रन तो आया और लखनऊ ने आखिरकार इस मैच को जीत लिया।
लखनऊ के खेमे में गौतम गंभीर हों या मैदान पर आवेश खान हर कोई जोश से भरा था और RCB के खेमे में सन्नाटा पसरा हुआ था क्योंकि एक वक्त पर पूरी तरह हाथ में आया मैच RCB गंवा चुकी थी।
ससपेंस से भरे इस मैच में कई रिकॉर्ड टूटे जैसे –
1.निकोलस पूरने से सिर्फ 15 गेंदों में पचासा जड़कर IPL के इतिहास का दूसरा सबसे तेज और IPL 2023 का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया। अगर IPL के सबसे तेज अर्धशतक की बात करें तो 8 अप्रैल 2018 को दिल्ली केप्टल्स(Delhi Capitals) के खिलाफ पंजाब किंग्स(Punjab Kings) की ओर से खेलते हुए केएल राहुल ने सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक बनाया था।
2. दूसरा रिकॉर्ड मैदान का टूटा, बता दें 213 रनों का लक्ष्य चिन्नास्वामी स्टेडियम पर चेस हुआ आजतक का सबसे बड़ा चेस हुआ टारगेट है। इससे पहले चेन्नई(CKS) ने 2018 में इसी मैदान पर 206 रनों का टारगेट चेस किया था।
3.15 साल के इतिहास में ऐसा सिर्फ दूसरी बार ही हुआ था जब कोई टीम 200 से ज्यादा रनों का टारगेट चेस कर रही हो और पालरप्ले में 3 विकेट खोने का बावजूद उस टीम ने टारगेट चेस कर लिया हो.
4. इस मैच में दूसरी पारी के 20वें ओवर में में हर्षस पटेल(Harshal Patel) ने मार्क वुड का विकेट लेकर IPL में अपने 100 विकेट पूरे किए।
5. 15 साल के IPL के इतिहास में ऐसा भी सिर्फ दूसरी ही बार हुआ है जब जीतने वाली टीम ने आखरी ओवरी की आखरी गेंद पर आखरी विकेट के साथ मैच जीता हो, इससे पहले 2018 में मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद(Sunrisers Hydrabad) ने आखरी ओवरी की आखरी गेंद पर आखरी विकेट के साथ मैच जीता था।