भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टेस्ट के कितने शानदार बल्लेबाज हैं ये बात तो जगजाहिर है लेकिन अब टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत एक अलग ही कीर्तिमान बनाने की राह में हैं। बता दें 14 दिसंबर को चटगांव में भारत और बांग्लादेश के बीच शुरू हुए सारीज के पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने एक माइलस्टोन हासिल कर लिया है और इसके बाद अब वे धोनी के बाद ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं।
इतना ही नहीं विश्व में टेस्ट में टॉप 4 विकेटकीपरों के क्लब में भी पंत का नाम शामिल हो गया है।
अब आप सोच रहे होंगे कि भला पहले टेस्ट में तो ऋषभ मात्र 46 रन बनाकर आउट हो गए थे तो उन्होने इस मैच में ऐसा क्या कर दिया कि उनका कंपेरिजन महेंद्र सिंह धोनी जैसे महान विकेटकीपर से होने लगा तो आपको बता दें कि ऋषभ ने पहले टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 46 रन जरूर बनाए है लेकिन इस 46 रनों की पारी में उन्होने 6 चौके और 2 छक्के लगाए थे, ये जो 2 छक्के थे इनसे ऋषभ ने अपना अर्धशतक पूरा किया। ये अर्धशतक पारी का नहीं था बल्कि छक्कों का था। बता दें इस 2 छक्कों के साथ ऋषभ पंत ने टेस्ट में अपने 50 छक्के पूरे किए जिसके बाद टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए।
इस लिस्ट में नंबर 1 पर 100 छक्कों के साथ ऑस्ट्रेलिया के ऐडम गिलक्रिस्ट हैं, दूसरे नंबर पर 78 छक्कों के साथ पूर्व भारतीय कप्तावन महेंद्र सिंह धोनी हैं। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हैडन हैं जिन्होने टेस्ट में 54 छक्के लगाए हैं और अब इसी लिस्ट में चौथे नंबर पर ऋषभ पंत भी आ गए हैं क्योंकि उन्होने भी टेस्ट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 50 छक्के जड़ दिए हैं।
अब इस लिस्ट में अगर हम गौर से देखें तो दूसपे नंबर पर MS धोनी 78 छक्कों के साथ हैं और चौथे नंबर पर ऋषभ पंत 50 छक्कों के साथ हैं लेकिन धोनी तो रिटायर हो चुके हैं और पंत का करियर तो अभी शुरू ही हुआ है मतलब अगर पंत टेस्ट में 29 छक्के और जड़ देते हैं तो वे धोनी को भी मात दे देंगे और अगर उन्हें इस लिस्ट में टॉप पर पहुंचना है तो पंत को अभी उतनी ही दूरी और तय करनी होगी जितनी वो अभी तक करके आए हैं, यानी अगर वे विश्व में टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बनना चाहते हैं तो अभी उन्हें 51 छक्के और लगाने होंगे।
इस मैच की अपनी पहली पारी में 46 रनों की बदौलत ऋषभ पंत ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 4000 रन पूरे कर लिए हैं।
किस फॉर्मेट में पंत के कितने छक्के?
ऋषभ पंत बड़े बड़े शॉट और छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं तो आइए जरा आंकड़ों के जरिए ये जान लेते हैं कि उन्होने किस फॉर्मेट में कितने छक्के लगाए हैं।
टेस्ट में पंत ने 54 पारियों में 50 छक्के लगाए हैं।
वनडे में 26 पारियों में पंत ने 26 छक्के लगाए हैं और टी20 में ऋषभ ने 56 पारियों में 37 छक्के लगाए हैं।
पंत ने सबसे ज्यादा छक्के टेस्ट में ही लगाए हैं और इसीलिए उन्हें टेस्ट का ज्यादा बेहतर खिलाड़ी भी समझा जाता है।