भारतीय क्रिकेट टीम में कई कप्तान आए तो कई कप्तान गए, कइयों ने कप्तानी में खूब नाम कमाया तो कइयों की कप्तानी ने उतनी छाप नहीं छोड़ी। भारत के ऑल टाइम बेस्ट कप्तान की बात जब भी आती है तो महेंद्र सिंह धोनी(MS DHONI) का नाम सबसे पहले आता है लेकिन एक काम ऐसा है जो ना तो द बेस्ट कैप्टन धोनी भी नहीं कर पाए और ना ही रन मशीन किंग कोहली(VIRAT KOHLI) कर पाए, लेकिन मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) ने वह काम कर दिखाया है
। रोहित शर्मा अच्छे बल्लेबाज तो थे ही लेकिन जब से वे भारतीय टीम के रेगुलर कप्तान बने हैं तभी से उन्होने कप्तानी में भी झंडे गाड़े हैं और उनका ये सिलसिला लगातार जारी है। इस बार रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा कर दिया है जो अभी तक कोई भी भारतीय कप्तान नहीं कर पाया था यानी ऐसा करने वाले रोहित शर्मा भारत के पहले कप्तान हैं। ये रिकॉर्ड है बतौर कप्तान क्रिकेट के तीनों फॉर्मेटों में शतक लगाने का। जी हां रोहित शर्मा इकलौते ऐसे भारतीय कप्तान हैं जिन्होने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 में शतक लगाया है।
दरअसल रोहित ने ये रिकॉर्ड बनाया भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में, ये मैच 9 फरवरी को नागपुर में शुरू हुआ जिसे भारत ने एक पारी और 132 रनों से जीता। कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच की पहली पारी में 212 रनों में 120 रन बनाए। ये शतक उनके टेस्ट करियर को नौवा शतक था और बतौर कप्तान ये उनका पहला टेस्ट शतक था। इससे पहले रोहित वनडे और टी20 में बतौर कप्तान शतक जड़ चुके थे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जड़ने के बाद वे तीनों फॉर्मेट में बतौर कप्तान शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए।
दुनिया में 4 कप्तान ही कर पाए ये कारनामा
रोहित से पहले तीन और खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होने बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेटों में शतक लगाया हो।
1.नंबर 1 पर हैं श्रीलंका के पूर्व कप्तान तिलकरत्ने दिलशान
2.दूसरे नंबर पर हैं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस
3.नंबर 3 पर हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम
और अब इस लिस्ट में चौथे नंबर पर भारत के हिटमैन रोहित शर्मा का नाम भी जुड़ चुका है।