नई दिल्लीः टीम इंडिया आज अपने वेस्ट इंडीज के साथ खेले जाने वाले सीरीज का दूसरा मैच खेलेगी। पहले मैच में भारतीय खिलाडियों ने 6 विकेट से जीत दर्ज़ की है। आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरा मैच खेला जायेगा। टीम इंडिया 2-0 की बढ़त बना कर सीरीज पर काबू पाना चाहेगी।
अब टीम में शिखर धवन और के एल राहुल की वापसी भी तय है। ऐसे में किसी एक खिलाडी को प्लेइंग 11 से बाहर रहना पड़ेगा। बाहर बैठने वाले खिलाडियों में मुख्य दावेदार ऋषभ पंत या फिर ईशान किशन होंगे। पंत पिछले मैच में 11 रन बनाकर आउट हुए थे, जबकि ईशान के बल्ले से 28 रन देखने को मिले थे। इससे पहले पंत अफ्रीका दौरे पर भी फॉर्म को तलाशते नजर आए थे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ईशान किशन को बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज खिलाया सकता है।
पिछले कुछ समय से कोरोना से जूझ रहे खिलाड़ियों में से धवन और राहुल अब पूरी तरीके से ठीक हो चुके है। ऐसे में धवन रोहित के साथ पार्टनरशिप और ओपनिंग के लिए प्रबल दावेदार होंगे।
(उज्ज्वल चौधरी)