पाकिस्तानी युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी(Shaheen Shah Afridi) ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है, अफरीदी ने कुछ ऐसा कर दिया जिसे आजतक कोई नहीं कर पाया था और अब ये विश्व रिकॉर्ड शाहीन शाह अफरीदी के नाम है। इस रिपोर्ट में हम शाहीन के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की विस्तार से चर्चा करेंगे।
न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल पाकिस्तान के दौरे पर है जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा चुकी है और 5 मैचों की टी20 सीरीज अभी खेली जानी बाकी है। शाहीन ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है वनडे सीरीज के पांचवे मैच में। शाहीन शाह अफरीदी ने इस मैच में अपने 200 टी20 इंटरनेशनल विकेट पूरे किए जिसके बाद वे सबसे कम उम्र में 200टी20I विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए। इस मैच में अफरीदी ने 4 ओवरों में 48 रन खर्च करके 2 विकेट चटकाए वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम(Tom Latham) उनके 200वें टी20I शिकार बने।
शाहीन शाह अफरीदी सिर्फ 23 साल के हैं और उन्होने अपने 143वे टी20I मैच में 200 टी20 इंटरनेशनल विकेट पूरे किए हैं। उनके 200वां शिकार खास इसलिए भी था क्योंकि उन्होने पहली ही गेंद पर कीवी कप्तान टॉम लेथम(Tom Latham) को गोल्डन डक आउट किया था। इस 200वें विकेट के साथ ही अफरीदी टी20I में सबसे जल्दी और कम उम्र में 200 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। बात पूरे गेंदबाजी डिपार्टमेंट की करें तो अफ्गानिस्तान के स्पिनर राशिद खान(RASHID KHAN) के नाम टी20I में सबसे तेज और कम उम्र में 200 विकेट हैं। राशिद ने सिर्फ 134 मैचों में यह मुकाम हासिल किया था। राशिद के बाद दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के स्पिनर सईद अजमल(SAEED AJMAL) हैं जिन्होंने सिर्फ 139 मैचों में 200टी20i विकेट ले लिए थे।
अफरीदी ने रबाड़ा को छोड़ा पीछे –
143 मैचों में 200 टी20i विकेट लेकर शाहीन शाह अफरीदी दुनिया में सबसे तेज और कम उम्र में 200टी20i विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज बन गए हैं। शाहीन से पहले ये विश्व रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाड़ा(KAGISO RABAD) के नाम था। रबाड़ा ने 200टी20I विकेट लेने के लिए 146 मैच लिए थे, इनके बाद लिस्ट में पाकिस्तान के ही तेज गेंदबाज उमर गुल(UMAR GUL) हैं जिन्होने 147 पारियों में 200टी20i विकेट लिए थे।
2-2 से बराबर हुई वनडे सीरीज –
14 अप्रैल से 24 अप्रैल तक पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई वनडे सीरीज को आखरी मैच जीतकर कीवी टीम ने 2-2 से बराबर कर दिया। बता दें सीरीज के पहले दोनों मैच पाकिस्तान ने जीते थे, तीसरा और पांचवा मैच न्यूजीलैंड ने और चाथा मैच बेनतीजा रहा जिस कारण ये वनडे सीरीज 2-2 से बराबर हो गई। अब दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है।