भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल लगातार रनों के घोड़े पर सवार हैं, एक के बाद एक लगातार वे वनडे क्रिकेट में कमाल करते जा रहे हैं भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी 2023 को खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में शुभमन गिल ने लगातार दूसरा और अपने वनडे करियर का तीसरा शतक जड़ दिया।
गिल ने शतक के बाद भी कीवी गेदबाजों को ढील नहीं दी बल्कि रनों की रफ्तार बढाकर और चौकों छक्कों की झड़ी लगाकर शुभमन ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय दोहरा शतक जड़ दिया। गिल ने इस पारी में कुल 146 गेंदों में 208 रन बनाए जिसमें उन्होंने 19 चौके और 9 छक्के लगाए साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 139.6 का रहा।
इस मैच में शतक, दोहरे शतक और 208 रनों की शानदार पारी की बदौलत गिल ने अनेकों रिकॉर्ड तोड़े, इस वीडियों में हम आपको इस 208 रनों की पारी से बने गिल के 8 रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे।
रिकॉर्ड नं. 1 –
शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं
शुभमन गिल ने 23 साल 132 दिन की उम्र में वनडे में डबल सेंचुरी लगाई है।
रिकॉर्ड नं. 2 –
सचिन,सहवाग,रोहित और ईशान के बाद वनडे में डबल सेंचुरी लगाने वाले पांचवे भारतीय खिलाड़ी बने शुभमन गिल
रिकॉर्ड नं. 3 –
वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बने गिल। शुभमन गिल से पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होने इसी मैदान पर 1999 में 150 गेंदों में नाबाद 186 रन बनाए थे।
रिकॉर्ड नं. 4 –
हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे अधिक स्कोर करने वाले बल्लेबाज बने शुभमन
रिकॉर्ड नं. 5 –
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने गिल। गिल ने केवल 19 पारियों में ये मुकाम हासिल किया है। गिल से पहले विराट कोहली और शिखर धवन ने 24-24 पारियो में 1000 वनडे रन पूरे किए थे।
रिकॉर्ड नं. 6 –
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने शुभमन। लिस्ट में उनसे ऊपर पाकिस्तान के फकर जमान और ईमाम उल हक हैं। फखर ने 17 पारियों में ऐसा किया था और ईमाम ने 19 पारियों में ये कारनामा कर दिखाया था।
रिकॉर्ड नं. 7 –
सबसे कम पारियों में 3 शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने गिल, शुभमन ने 19 पारियों में 3 शतक बनाए हैं उनसे पहले 17 पारियों में 3 शतकों के साथ शिखर धवन हैं।
रिकॉर्ड नं. 8-
वनडे में एक पारी में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने की लिस्ट में हासिल किया नंबर 5
पहले नंबर पर 264 के स्कोर के साथ रोहित हैं
दूसरे नबर पर 219 के स्कोर के साथ विरेंद्र सहवाग हैं
तीसरे नंबर पर 210 के स्कोर के साथ ईशान किशन हैं
चौथे नंबर पर 209 के स्कोर के साथ रोहित ही हैं
पांचवे नंबर पर 208 के स्कोर के साथ शुभमन आ गए हैं
छठे नंबर पर 200 के स्कोर के साथ सचिन तेंदुलकर हैं