SA vs Ind T20 match: दक्षिण अफ्रीका ने सेंट जॉर्ज पार्क, गकेबरहा में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम को 3 विकेट से मात देकर 4 मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 124 रन बनाए। जवाब में अफ्रीका ने रोमांचक अंत में 19 ओवर में 7 विकेट पर 128 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस मैच में भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके, लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स ने 47 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए आखिरी ओवरों में अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला और जीत दिलाई।
Tristan Stubbs and Gerald Coetzee hold their nerves as South Africa draw level in the series 🌟#SAvIND: https://t.co/35s21x5Ksa pic.twitter.com/kaVNypTYSA
— ICC (@ICC) November 10, 2024
वरुण चक्रवर्ती का शानदार प्रदर्शन
भारतीय गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट चटकाए, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर (SA vs Ind T20 match) में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने एक समय पर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 86/7 तक कर दिया था। उनकी घातक गेंदबाजी के कारण अफ्रीकी बल्लेबाज संभल नहीं पाए। उन्होंने खासतौर पर कप्तान एडेन मार्करम और खतरनाक डेविड मिलर को शून्य पर पवेलियन भेजा। चक्रवर्ती के अलावा अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 1-1 विकेट हासिल किया।
बल्लेबाजों का कमजोर प्रदर्शन
भारतीय बल्लेबाज इस मैच में उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। कप्तान सूर्यकुमार यादव की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में केवल 124 रन बनाए। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही जब संजू सैमसन पहले ही ओवर में शून्य पर बोल्ड हो गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार भी जल्दी आउट हो गए। मध्यक्रम में तिलक वर्मा और अक्षर पटेल ने क्रमश: 20 और 27 रन बनाए, जबकि हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 39 रन की नाबाद पारी खेली।
ट्रिस्टन स्टब्स ने दिलाई जीत
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने (SA vs Ind T20 match) संयम से खेलते हुए अपनी टीम को 3 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई। टीम ने शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिए, लेकिन स्टब्स ने 47 रनों की नाबाद पारी खेलकर अंत तक एक छोर संभाले रखा। उनके साथियों की छोटी-छोटी साझेदारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 19वें ओवर में ही जीत दर्ज कर ली।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के (SA vs Ind T20 match) बीच अब तीसरा टी20 मैच होगा, जो सीरीज का निर्णायक मुकाबला साबित हो सकता है।