आजकल जितनी बात क्रिकेट की हो रही है उतनी ही बात सूर्यकुमार यादव की भी हो रही है,सूर्यकुमार यादव यानी भारतीय टीम के सूर्या, जिनकी तपिश आजकल चरम पर हैं और इनकी तपिश से ऑस्ट्रेलिया समेत कई टीमें जल चुकी हैं,
सूर्यकुमार यादव इस वक्त अपनी गोल्डन फॉर्म में चल रहे हैं और आए दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों में ही उन्होने कई रिकॉर्ड तोड़े और अब हम आपको उनके नए रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जो उन्होने 2 अक्टूबर को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान हासिल का ही।
दरअसल सूर्यकुमार यादव भारत के Sixer King बन गए हैं, भारत की तरफ से एक कैलेंडर साल में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी।
सूर्या क्रिकेट के इतिहास में एक कैलेंडर वर्ष में खेल के सबसे छोटे प्रारूप यानी T-20 में 50 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
मैच में सूर्या ने सिर्फ 22 गेंदों में शानदार 61 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने पांच चौके और पांच छक्के लगाया।
अब सूर्यकुमार के नाम 2022 कैलेंडर ईयर में कुल 50 छक्के हैं। वहीं, पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 42 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल 2021 कैलेंडर वर्ष के दौरान 41 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
मैच की बात करें तो इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 237 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने 61और केएल राहुल ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 57 रन बनाए। इन दोनों के अलावा विराट कोहली ने नाबाद 49, कप्तान रोहित शर्मा ने 43 और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 17 रन बनाए।
238 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने शुरूआत तो खराब की लेकिन क्विंटन डिकॉक की 69 और डेविड मिलर की 106 रनों की शानदार पारी की बदौलत टीम ने पूरी फाइट करके मैच और सीरीज हारी।