भारत बनाम श्रीलंका, तीसरा टी20 राजकोट। हर हालत में भारत को मैच जीतना ही था क्योंकि ये मैच सीरीज को निर्णायक मैच था। टॉस जीतकर भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी का फैसला लिया जो सभी को काफी अजीब लगा लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने कप्तान के इस फैसको को सही साबित किया। खासकर विश्व के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मैच में अपना वो तड़का लगाया जो सालों तक भारतीय फैंस को याद रहेगा। सूर्या की इस पारी को इसलिए भी याद किया जाएगा क्योंकि इस शतकीय पारी से सूर्या ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया।
सूर्यकुमार यादव ने 45 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था ये उनके टी20 करियर का तीसरा शतक था कुल मिलाकर सूर्या ने इस पारी में मात्र 51 गेंदों में 112 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 6 अतरंगी छक्के शामिल थे। सूर्या लंका के गेंदबाजों के साथ मानो खिलवाड़ कर रहे हों, हसरंगा हों या फिर करूणारत्ने उन्होने बराबार सभी गेंदहबाजों को चौकों और छक्कों का प्रशाद बांटा। इस पारी में सूर्या का स्ट्राइक रेट 119 के ऊपर का था जो अपने आप में बताता है कि कितनी बेरहमी से सूर्या ने लंका के गेंदबाजों को कूटा होगा।
सूर्या ने बनाया इतिहास
112 रनों की इस शानदार शतकीय पारी से भारत ने 228 रन तो बनाए और भारत ने 91 रनों से ये मैच जीतकर सीरीज अपने नाम की। इस मैच के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव क्योंकि सूर्या ने इस शतक से एक अलग ही रिकॉर्ड बनाया जिससे उनका नाम इतिहास के एक और पन्ने में लिखा जा चुका है। ये रिकॉर्ड ये साल 2023 में भारत के लिए पहला शतक लगाने का । सूर्यकुमार यादव इस पारी से भारत की ओर से 2023 में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।
अब जरा पूरी लिस्ट पर भी नजर डाल लेते हैं कि किस साल कौन से खिलाड़ी ने पहला शतक लगाया है।
2023 में भारतीय टीम से साल का पहला शतक सूर्यकुमार यादव ने टी20 में श्रींलंका के खिलाफ लगाया।
पिछले साल यानी 2022 में भारत की ओर से पहला शतक ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था
2021 में रोहित शर्मा ने टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पहला शतक लगाया था
2020 में भी रोहित ने ही पहला शतक लगाया था और वो शतक ऑस्टेलिया के खिलाफ वनडे में था।
2019 में चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला शतक जड़ा था
2018 में पहला शतक विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में लगाया था।
2017 में भी पहला शतक इंग्लैंज के खिलाफ वनडे में विराट कोहली ने ही लगाया था।
2016 में रोहित ने साल का पहला शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में लगाया था।
2015 में केएल राहुल ने साल का पहला शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में लगाया था।
2014 से 2011 तक विराट कोहली ने लगातार तीनों सालों में भारत की ओर से साल का पहले शतक लगाया था
तो 2011 से 2023 तक की लिस्ट में अगर हम गौर से देखें तो सूर्यकुमार यादव टी20 में साल का पहला शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं और ये अपने आप में बड़ी बात है, क्योंकि लिस्ट में रोहित शर्मा से लेकर विराट तक कई दिग्गजों के नाम हैं लेकिन साल की शुरूआत टी20 के शतक से करने वाले बल्लेबाज इकलौते सूर्यकुमार यादव ही हैं।