टी-20 विश्व कप 2022 का सुपर 12 राउंड खत्म हो चुका है ग्रुप 1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है वहीं ग्रुप 2 की तरफ से भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल में खेलेंगी।
9 नवंबर को पहला सेमीफाइनल मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा वहीं 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 विश्व कप 2022 का दूसरा सेमीफाइल खेला जाएगा। इन दोनों मैचों में जीतने वाली दोनों टीमों के बीच में 13 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा जिसे जीतकर कोई एक टीम विश्व विजेता बन जाएगी।

10 नवंबर को सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा जिसे भारतीय टीम अवश्य ही जीतना चाहेगी लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको दोनों टीमों के पिछले मुकाबलों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे ये पता चल जाएगी कि पिछले मैचों में कौन किसपर भारी पड़ा है।
IND vs ENG Head to Head T20 World Cup
टी-20 विश्व कप में भारत और इंग्लैंड की टीमें 3 बार एक दूसरे के सामने आई हैं जहां भारतीय 2 बार और इंग्लैंड की टीम 1 बार जीती है। इन आंकड़ों से यह साफ-साफ पता चलता है कि टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम का इंग्लैंड पर दबदबा रहा है लेकिन सेमीफाइनल में होने भिड़ेत में इंग्लैंड की टीम भी जीतकर स्कोर बराबर कर सकती है।
टी-20 विश्व कप में भारत बनाम इंग्लैंड

1.टी-20 विश्व कप 2007 में पहली बार इंग्लैंड और भारत का मुकाबला हुआ जिसमें भारत की ओर से विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे और भारत ने यह मैच 18 रनों से जीता था।
2. 2009 टी-20 विश्व कप में भारत और इंग्लैंड की टीम फिर से एक दूसरे के सामने थीं और इस बार मुकाबला काफी टक्कर का भी था लेकिन अंत में भारत ने 3 रनों से इंग्लैंड को मात देकर लगातार दूसरी बार टी-20 विश्व कप में हरा दिया था।
3. साल 2012 के टी-20 विश्व कप में दोनों टीमें फिर से आमने सामने थीं, लेकिन इस बार इंग्लैंड ने अपनी पिछली दोनों हार का बदला लिया और भारत को एकतरफा अंदाज में 90 रनों से हराया।
2012 के बाद लगभग 10 साल बाद 10 नवंबर को फिर से इंग्लैंड और भारत की टीमें आमने सामने होंगी, इसबार भी देखना दिलचस्प होगा कि कौन बाजी मारता है। ये मैच पिछले मैचों से अलग इसलिए भी होगा क्योकि यह सेमीफाइनल का नॉक आउट मैच है, इससे पहले टी-20 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच कोई नॉक आउट नहीं हुआ था।