T-20 विश्व कप में 4 नवंबर को दो मुकाबले खेले गए पहले मैच में न्यूजीलैंड(New Zealand) ने आयरलैंड(Ireland) को 35 रनों हरा दिया और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। इसके बाद दिन के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया(Australia) ने अफगानिस्तान(Afghanistan) को 3 रनों से हरा दिया,इसी के साथ ही विश्व कप में अफगानिस्तान का खाता खुल ही नहीं पाया और उन्होने अपना पांचवा मुकाबला भी गंवा दुया।

मैच की बात करें तो टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर(David Warner) और कैमरॉन ग्रीन(Cameron Green) ने पारी की शुरूआत की, लेकिन ग्रीन पिच पर नहीं टिक पाए और मात्र 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, हलांकि वार्नर ने जिम्मा संभाला हुआ था और दूसरे छोर से मिचेल मार्श(Mitchell Marsh) ने आकर उनका बखूबी साथ दिया लेकिन 18 गेंदों में 25 रनों की पारी खेलकर वार्नर भी आउट हो गए। इसके बाद स्टीव स्मिथ(Steven Smith) आए और मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए। मिचेल मार्श जो एक छोर से पारी को संभाले हुए थे उनका साथ दिय ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस(Marcus Stoinis) ने। स्टॉयनिस ने 21 गेंदों में 25 रन बनाए और उनसे पहले मिचेल मार्श भी 84 के कुल स्कोर पर 35 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया ग्लैन मैक्सवेल(Glenn Maxwell) ने जिन्होने लॉअर ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 32 गेंदों में 54 रनों की पारी खेल डाली और ऑस्ट्रेलिया को 168 रनों के सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया। अफगानिस्तान की ओर से गेंदबाजी में मुजीब उर रहमान(Mujeeb Ur Rahman) ने 3 और फजलहक फारूकी(Fazalhaq Farooqi) ने 2 विकेट लिए इसके अलावा राशिद खान(Rashid Khan), गुलबदिन और कप्तान मोहम्मद नबी ने 1-1 विकेट लिया।

187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की अच्छी रही सलामी बल्लेबाज उसमान घानी को छोड़ दिया जाए तो टॉप 4 बल्लेबाजों में से 3 बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की। रहमनुल्लाह गुरबाज(Rahmanullah Gurbaz) ने 30, इब्राहिम जारदान(Ibrahim Zadran) ने 26 और गुलबदन नाइब(Gulbadin Naib) ने 39 रनों की पारी खेली। पहले 4 बल्लेबाजों ने टीम को 99 के स्कोर तक पहुंचा दिया था लेकिन इसके बाद अफगानिस्तान की टीम मानो बल्लेबाजी करना ही भूल गई हो, एक बाद एक लगातार विकेट गिरने लगे, अंत में राशिद खान ने मैच में ट्विस्ट ला दिया। जिस मैच में ऑस्ट्रेलिया आसानी से जीत रही थी उसी मैच में राशिद खान(Rashid Khan) की शानदार बल्लेबाजी ने अफगानिस्तान की टीम के जीत के मौके बना दिए। राशिद ने मात्र 23 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 48 रनों की नाबाद और शानदार पारी खेली मगर ये पारी उनकी टीम को जीत ना दिला सकी और ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 4 रनों से जीत लिया। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी गेंदबाजी में जोश हेजलवुड(Josh Hazlewood) और एडम जैम्पा(Adam Zampa) ने 2-2 विकेट लिए इसके अलावा केन रिचडसन(Kane Richardson) को भी एक विकेट मिला।
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद बढ गई है वहीं अफगानिस्तान की टीम पहले से ही रेस से बाहर हो गई थी।