शुक्रवार 30 दिसंबर सुबह भारतीय क्रिकेटर रिषभ पंत छुट्टियां मनाने दिल्ली से उत्तराखंड जा रहे थे, सुबह का समय था बताया जा रहा है कि रिषभ पंत की आंख लग गई और रफ्तार से बातें करती उनकी BMW कार डिवाइडर पर चढ़ गई ऋषभ को काफी चोटें आईं लेकिन उन्होने होश नहीं खोया, वे गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर आए और फिर गाड़ी में आग लग गई मौके पर हरियाणा रोडवेज के एक कंडक्टर और स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को तुरंत सूचना दी, अस्पताल पास ही था तुरंत ऋषभ को अस्पताल ले जाया गया जहां से कुछ समय बाद उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल भेज दिया गया। फिलहाल उनकी तबियत ठीक है इस बेहद खतरनाक एक्सीडेंट में पंत बाल बाल बचे हैं। इस रिपोर्ट में हम रिषभ के एक्सीडेंट की 5 ऐसी वीडियो आपको दिखाने जा रहे हैं जिन्हें देखकर आप पूरी घटना को समझ जाएंगे साथ ही ये भी जान जाएंगे कि ये एक्सीडेंट कितना खतरनाक था।
वीडियो नंबर 1 –
ये वीडियो उस समय का है जब ऋषभ गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर आए थे और इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वे लहूलुहान हैं, आसपास मैजूद लोगों ने उन्हे शॉल दी , इस वक्त वे एंबुलेंस का इंतजार कर रहे थे।
वीडियो नंबर 2 –
ये दूसरा वीडियो उस CCTV फुटेज का है जिसके कैमरे में पूरा एक्सीडेंट रिकॉर्ड हो गया था, इसमें देखा जा सकता है कि कितनी रफ्तार के साथ रिषभ की गाड़ी डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई।
वीडियो नंबर 3 –
ये तीसरा वीडियो एक्सीडेंट के बाद का जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे ऋषभ की कार धू-धू कर जल रही है, जलकर गाड़ी पूरी तरह राख ही हो गई थी, इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि गाड़ी कितनी बुरी तरह जल चुकी है।
वीडियो नंबर 4 –
ये चौथा वीडियो सूरज निकलने के बाद का है जिसमें हम साफ-साफ देख सकते हैं कि रिषभ की कार कैसे कहां कहां टकराई थी। इस वीडियो को बनाने वाले शख्स ने बखूबी बताया है कि पहले गाड़ी कहां टकराई और कैसे कैसे ये पूरी घटना घटी।
वीडियो नंबर 5 –
अब जरा इस वीडियो को देखिए ये वीडियो है उस BMW कार का जिसमें भारत का युवा विकेटकीपर बल्लेबाड सवार था, एक्सीडेंट और पूरी तरह जल जाने के बाद कार का ये हाल अपने आप में बताता है कि ऋषभ के साथ इस एक्सीडेंट में क्या कुछ हो सकता था, लेकिन वो कहते हैं ना “जाको राखै साइयां मार सके ना कोई” कुछ ऐसा ही पंत के साथ हुआ, वे अपनी मां से मिलने जा रहे थे और शायद उनकी मां का आशिर्वाद ही था कि पंत का इतने बड़े हादसे में भी बाल बाका तक नहीं हुआ।