VIRAT KOHLI के इस दोस्त ने अचानक लिया संन्यास, SOCIAL MEDIA पर पोस्ट कर दी जानकारी

बांग्लादेश के ताबड़तोड़ बल्लेबाज और भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के दोस्त तमीम इकबाल ने अंतर्राष्टीय T20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसकी जानकारी फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए दी है।

तमिम इकबाल ने इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय T20 क्रिकेट से 6 महीने का ब्रेक लिया था लेकिन अब उनका ये ब्रेक हमेशा के लिए हो गया है। तमीम ने अपनी फेसबुक पोस्ट में बांग्ला में लिखा है “मुझे आज से T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर समझा जाए, सभी को धन्यवाद”

हाल ही में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे तमीम-

हाल ही में बांग्लादेश और वेस्ट इंडीज के बीच खेली गई 3 एक दिवसीय मैचों की सीरीज में बांग्लादेश ने विंडीज की टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप दी थी। बांग्लादेश की इस एक दिवसीय टीम की कमान तमीम इकबाल ही संभाल रहे थे, वे इस टीम के कप्तान थे और उनके शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें इस सीरीज का प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। इस सीरीज के बाद से तमीम ने कोई और अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला था और अब उन्होने T20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया है।

शानदार रहा T20 करियर –

तमीम इकबाल बांग्लादेश के ताबड़तोड़ खिलाड़ी हैं और लेकिन उनका T20 करियर उतना शानदार नहीं रहा। उन्होने अपने करियर में 78 T20I मैच खेले जिनमें उन्होने 24.08 की औसत से 1758 रन बनाए। तमीम के नाम T20I में 7 अर्धशतक और 1 शतक भी दर्ज हैं। T20I में उन्होने 116.9 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, उनका सर्वाधिक स्कोर 103 नाबाद रहा।

27 जनवरी 2022 को उन्होने T20I से 6 महीने का ब्रेक लिया था और अब उन्होने हमेशा के लिए अंतर्राष्ट्रीय T20 को अलविदा कह दिया है।

विराट कोहली के अच्छे दोस्त हैं तमीम इकबाल –

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और तमीम इकबाल के बीच काफी अच्छी दोस्ती है। 18 मई 2020 को विराट कोहली, तमीम इकबाल के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर लाइव भी आए थे जिसमें दोनों के बीच काफी दिलचस्प बातें हुईं। उस समय कोराना काल चल रहा था तो दोनों ने भारत और बांग्लादेश में कोरोना के हालातों के बारे में भी बात की थी। इस दौरान तमीम के कहने पर विराट ने बांग्लादेश की आवाम को ईद मुबारक भी कहा था।

Exit mobile version