नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने से शुरु होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह तैयार है. टीम इंडिया को इसके पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. हालांकि भारत के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर को इसके लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. इस पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी है. वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से इस बार भारत में होने वाला है.
दीपक चाहर को नहीं मिला मौका, ये कहा
2022 में अपना आखिरी मुकाबला खेलने वाले 31 वर्षीय तेज गेंदबाज वर्ल्ड पर में नहीं चुने जाने पर कहा कि, ‘ खिलाड़ी के तौर पर निराश होना अच्छा नहीं है. जो भी चीजें आपके हाथ में नहीं होती हैं, आप उसको नियंत्रित नहीं कर सकते. फिलहाल मेरे हाथ में टीम के लिए फिट होना और उपलब्ध होना है, जिसके लिए मैं पूरी तरह तैयार हूं. भारत के लिए खेलने पर मैं अपना शत प्रतिशत दूंगा. ‘
5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृखंला की शुरुआत 22 सितंबर से होने वाली है. क्रिकेट के महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है. लेकिन श्रृखंला का पहले दो मैचों से टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. आखिरी वनडे मैच में ये दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ श्रृखंला का पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होगा, जबकि आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को सौराष्ट्र में खेला जाएगा. शुरुआत दो मैचों के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है. तीसरे मैच में ये सीनियर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे रोहित-विराट, जानिए वजह