Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
श्रीलंका के खिलाफ ये होगी भारत की टी20 टीम,हार्दिक को कप्तानी तो सूर्या बने वाइस कप्तान, जानिए कब और कहां होंगे मैच?

श्रीलंका के खिलाफ ये होगी भारत की टी20 टीम,हार्दिक को कप्तानी तो सूर्या बने वाइस कप्तान, जानिए कब और कहां होंगे मैच?

नए साल 2023 में सबसे पहले जनवरी में श्रीलंका की टीम भारत का दौरा कर करेगी जिसके लिए आखिरकार BCCI ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दें श्रीलंका और भारत के बीच जनवरी में ही 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी जिसके लिए BCCI ने भी दो अलग-अलग टीमों की घोषणा की है। एक टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टी20 में लंका से भिड़ेगी तो दूसरी टीम हिटमैन रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे सीरीज खेलेगी। दोनों ही टीमों में BCCI ने 16-16 खिलाड़ियों के नाम चुने हैं। इस रिपोर्ट में हम चुनी गई टी20 टीम के बारे में चर्चा करेंगे कि कौन से खिलाड़ी डेब्यू करेंगे, किसकी वापसी हुई है और किसपर होंगी सभी की नजर। साथ ही हम टी20 का पूरा शेड्यूल भी जानेंगे।


जैसा कि सभी को उम्मीद थी अब लगता है BCCI हार्दिक पांड्या को टी20 टीम की कमान पूरी तरह सैंप सकता है क्योंकि आयरलैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद हार्दिक पांड्या फिर से टी20 टीम के नायक के रूप में चुने गए हैं, वे श्रीलंका के खिलाफ भी यंग ब्रिगेड के कप्तान होंगे। हम यंग ब्रिगेड इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि इस टी20 टीम में ना रोहित हैं ना विराट ना जड़ेजा ना बुमराह ना राहुल और ना ही रिषभ पंत। तो चलिए नजर डालते हैं श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टी20 स्कवॉड पर –

हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (VC), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार

गिल,राहुल मुकेश और मावी का डेब्यू

भारत की इस टी20 टीम में दो अनकैप्ड इंडियन गेंदबाज हैं शिवम मावी और मुकेश कुमार। इस दोनों खिलाड़ियों का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू इस टी20 सीरीज में हो सकता है। शिवम मावी काफी अच्छे गेंदबाज हैं और IPL में कई सालों से लगातार अच्छा खेल रहे हैं वहीं मुकेश कुमार INDIA A के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में दोनों ही खिलाड़ियों को प्रमोशन मिला है और सीनियर टीम में खेलने का अवसर भी, अब ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि इन देनों का डेब्यू हो पाएगा या नहीं। डेब्यू में एक ऐसा नाम भी है जिसपर शायद आपको यकीन ना हो पाए, ये नाम है शुभमन गिल का जी हैं, वे भी श्रीलंका के खिलाफ अपना टी20I डेब्यू करगें। अभी तक शुभमन ने भारतीय सीनियर टीम में कोई टी20I मैच नहीं खेला है, इनका डेब्यू देखना भी दिलचस्प होगा।

अब डेब्यू की लिस्ट में एक नाम ऐसा भी है जो खिलाड़ी पहले भी भारतीय टीम में चुना तो गया है लेकिन डेब्यू नहीं कर पाया, ये नाम है राहुल त्रिपाठी का जी हां पहले भी कई बार भारतीय टीम में चुने गए हैं लेकिन उनका डेब्यू पहले कभी नहीं हुआ अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग 11 में उनकी जगह बन पाएगी।

रूतुराज की वापसी –

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रूतुराज गायकवाड की टी20 टीम में वापसी हुई है। रूतुराज ने हार्दिक की कप्तानी में ही 26 जून 2022 को आयरलैंड के खिलाफ अपनी अभी तक का आखरी टी20 मैच खेला था।

संजू पर फिर होंगी नजरें –

भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैंमसन भी इस टीम में हैं लेकिन समस्या इनके साथ भी वही है कि स्कवॉड में तो वे होते हैं मगर प्लेइंग 11 में नहीं बाता दें हाल ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 स्कवॉड में भी उनका नाम था मगर उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। संजू ने अपना आखरी टी20 मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ 7 अगस्त 2022 को खेला था।

श्रीलंका बनाम भारत टी20 शेड्यूल

मैचदिनांकजगह
पहला टी203 जनवरीमुंबई
दूसरा टी205 जनवरीपुणे
तीसरा टी207 जनवरीराजकोट
Exit mobile version