IPL 2023 के लिए 23 दिसंबर 2022 को कोच्चि में मिनी ऑक्शन हुआ, IPL खेलने वाली 10 टीमों ने तमान खिलाड़ियों के लिए करोड़ों की बोली लगाई, किसी खिलाड़ी की किस्मत चमक गई तो किसी खिलाड़ी को जबरदस्त फायदा हुआ। किसी खिलाड़ी की फीस में पिछले सीजन के मुकाबले दोगुना-तिगुना इजाफा हुआ तो कुछ को जबरदस्त घाटा भी हुआ। किसी खिलाड़ी को इतनी कम कीमत में खरीद लिया गया जैसे फ्री में हो तो किसी को इतना महंगा खरीदा गया जैसे उस खिलाड़ी के बिना टीम मैदान में उतर ही नहीं पाती। कई जाने माने नाम बिना बिके ही रह गए तो कई अनजान चेहरों पर करोड़ों का दांव लगा। खैर इस रिपोर्ट में हम बात करने जा रहे हैं IPL 2023 के सबसे महंगे 10 खिलाड़ियों के बारे में।

10. नंबर 10 पर आते हैं दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हैनरीक क्लासेन जिन्हें 5.25 करोड़ रूपए की कीमत पर सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी खेमे में शामिल किया।

09. नौवे नंबर पर हैं अनकैप्ड भारतीय युवा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार जो हाल ही में इंडिया ए के लिए जबरदस्त प्रदर्शन कर चुके हैं, मुकेश को 5 करोड़ 50 लाख रूपए में दिल्ली केपिटल्स नें खरीदा।

08. आठवे नंबर आते हैं वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान जेसन होल्डर, होल्डर को राजस्थान रॉयल्स ने 5 करोड़ 75 लाख रूपए में खरीदा। होल्डर पिछले सीजन लखनऊ सुपरजाएंट्स का हिस्सा थे और वे गजब के ऑलराउंडर हैं।

07. नंबर 7 पर हैं एक और अनकैप्ड भारतीय युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी, शिवम मावी IPL के शुमार गेंदबाजों में से एक हैं उन्होने पिछले कई सालों से कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए गजब की गेंदाबाजी की है। इस बार शिवम को 6 करोड़ रूपए में पछली बार की चैंपियन टीम गुजराट टाइटंस ने खरीदा है।

06.छठे नंबर पर हैं पिछले सीजन के पंजाब किग्स के कप्तान और शानदार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल जिन्हें पंजाब ने मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। मयंक को ऑक्शन में सनराइडजर्स हैदराबाद ने 8 करोड़ 25 लाख रूपए में खरीदा है। बता दें हैदराबाद ने अपने कप्तान केन विलियमसन को रिलीज कर दिया था और अब मयंक को खरीदने के बाद काफी चांसेज़ हैं कि वे मयंक को टीम का नया कप्तान बना दें।

05.लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं इंग्लैंड के अच्छे बल्लेबाज हैरी ब्रूक्स, हैरी को 13 करोड़ लाख रूपए में सनराइडजर्स हैदराबाद ने ही खरीदा है। बता दें हैरी पहली बार IPL में भाग लेने जा रहे हैं और पहले ही सीजन में इतनी मोटी कीमत पर खरीदा जाना उनके लिए काफी अच्छा है।

04. लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं वेस्ट इंडीज के एक और पूर्व कप्तान और शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोसल पूरन जिन्हें सनराइडजर्स हैदराबाद ने रिलीज किया था वहां उन्हें पिछली बार 10 करोड़ 75 लाख रूपए में खरीदा गया था लेकिन इस बार के ऑक्शन में उन्हें बंपर फायदा हुआ क्योंकि लखनऊ सुपरजाएंट्स ने उन्हें 16 करोड़ रूपए की कीमत पर अपने स्कवॉड में शामिल किया है।

अब IPL 2023 के टॉप 3 सबसे महंगे खिलाड़ियों की बात करते हैं
03.नंबर तीन पर हैं इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और बेहद शानदार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 करोड़ 25 लाख रूपए में खरीदा। स्टोक्स 2022 IPL में नहीं खेले थे और उससे पहले वे राजस्थान रॉयल्स की टीम में थे और अब एक बड़ी कीमत के बाद वे धोनी की टीम यानी CSK में खेलते नजर आएंगे।

02. लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं ऑस्ट्रेलिया के तेज तर्रार बॉलिंग ऑलराउंडर कैमरॉन ग्रीन। ग्रीन को मुंबई इंडियन्स ने 17 करोड़ 50 लाख रूपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया। बता दें ग्रीन ने 5 अप्रैल 2022 को पाकिस्तान के खिलाफ अपना टी20I डेब्यू किया था और इस बार वो भी पहली बार IPL खेलेंगे। पहले बार ही दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी बन जाना अपने आप में बताता है कि उनपर टीमों को कितना भरोसा है।

01. नंबर 1 यानी IPL 2023 में सबसे महंगे खिलाड़ी हैं इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम करन जो 2022 IPL में तो नहीं खेले थे लेकिन उससे पहले माही की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा था। ये ऑक्शन सैम करन के लिए चमत्कारी साबित हुआ क्योंकि उनपर अबतक के IPL के इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगी है। सैम करन को 18 करोड़ 50 लाख रूपए की सबस बड़ी कीमत में पंजाब किंग्स ने अपने स्कवॉड में शामिल किया है। सैम करन एक शानदार ऑलराउंडर हैं और हाल ही में टी20 विश्व कप में उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था क्योंकि उन्होने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाने के साथ-साथ सबसे ज्यादा 13 विकेट भी लिए थे।

हमारी इस रिपोर्ट में केवल इतना ही, इसी तरह की क्रिकेट से जुड़ी हुई मजेदार जानकारी और तमाम अपडेट्स के लिए हमें फॉलॉ करें।