25 नवंबर को ऑकलैंड में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया, जिसे न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से अपने नाम किया, मैच के हीरो रहे टॉम लेथम जिन्होने मात्र 104 गेंदों में 145 रनों की शानदार पारी खेली, टॉम की इस पारी में 17 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। टॉम के अलावा कप्तान केन ने भी मैच में शानदार बल्लेबाजी की और 98 गेंदों में 94 रन बनाए।
भारत की ओर से इस मैच में उमरान मलिक(Umran malik) और अर्शदीप सिंह(Arshdeep singh) का एकदिवसीय डेब्यू हुआ अर्शदीप का तो साधारण सा प्रदर्शन रहा लेकिन उमरान मलिक ने इस मैच में इतिहास रच दिया है।
बता दें इस मैच में उन्होने 153.1 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद की जो अबतक किसी भी भारतीय डेब्यूटंट की तरफ से फेंकी गई सबसे तेज गेंद थी।

पहले ओवर में ही उमरान ने रफ्तार के साथ शुरूआत की, उनकी पहली गेंद की गति थी 145.9 KMPH, दूसरी गेंद उन्होने 143.3 की स्पीड से डाली, तीसरी गेंद में उन्होने 145.6 की गति हासिल की, चौथी गेंद में वे और तेज हो गए और 147.1 की स्पीड से गेंद डाली, पांचवी गेंद में वे धीमे हुए और सिर्फ 137.1 की स्पीड पकड़ी और छठी गेंद में वे 149.6 की स्पीड पर पहुंचे। पहले ओवर में उमरान ने कोई भी गेंद 150 की गति की नहीं की लेकिन अपने पूरे स्पेल में उन्होने एक गेंद 151.9 की गति से की जो इस मैच की दूसरी सबसे तेज गेंद थी, पहली सबसे तेज गेंद न्यूजीलैंड के लॉकी फॉर्गुसन ने की थी जिसकी गति 153.4 किलोमीटर प्रति घंटा।
भले ही लॉकी ने एक गेंद उमरान से तेज फेंकी हो लेकिन लगातार गति बनाए रखने के मामले में उमरान ने लॉकी फॉर्गुसन को भी पीछे छोड़ दिया जहां इस मैच में लॉकी का औसत 143.8 KMPH का था वहीं उमरान ने 145.8 की गति के औसत से गेंदबाजी की।
अबतक क्या है उमरान की अधिकतम गति
उमरान मलिक भारत के सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज हैं जिन्होने ऑफिशियली अभी तक अधिकतम 157 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी है, ये गेंद उमरान ने IPL 2022 में 5 मई को दिल्ली केपिटल्स के खिलाफ फेंकी थी, उमरान IPL में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं।
क्रिकेट में अबतक की सबसे तेज गेंद डाल चुके हैं उमरान –
क्रिकेट के इतिहास में अबतक सबसे तेज गेंद फेंकी है पाकिस्तान के पूर्व स्टार गेंदबाज शोएब अख्तर ने औऱ इस गेंद की स्पीड था 161.3 KMPH, लेकिन अगर हम ये कहें कि उमरान इस वर्ल्ड को पहले ही तोड़ चुके हैं तो क्या आप यकीन करेंगे। ऑफिशियल तौर पर तो नहीं लेकिन माना जाता है जून 2022 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज में प्रैक्टिस के दौरान उमरान ने 163.7 KMPH की गति से नेट्स में गेंदबाजी की थी। ये प्रैक्टिस थी इसीलिए इसे मान्यता प्राप्त नहीं है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही उमरान अपने बाजुओं से दम से ऑफिशियल तौर पर अबतक की सबसे तेज गेंद फेकेंग