UP T20 League Fixing Case:काशी रुद्रास टीम के मैनेजर को मिला कितने करोड़ का ऑफर,फाइनल से पहले हुआ बड़ा खुलासा

यूपी टी20 लीग में फाइनल से पहले काशी रुद्रास टीम के मैनेजर अर्जुन चौहान को मैच फिक्सिंग का 1 करोड़ का ऑफर मिला। उन्होंने पुलिस और बीसीसीआई को जानकारी दी।

UP T20 League match fixing case 202

UP T20 League Match Fixing: यूपी टी20 लीग 2025 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गई है। टूर्नामेंट का फाइनल 6 सितंबर को खेला जाना है, लेकिन उससे पहले एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। काशी रुद्रास टीम के मैनेजर अर्जुन चौहान ने दावा किया है कि उन्हें मैच फिक्स करने के लिए 1 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया।

पुलिस में केस दर्ज

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अर्जुन चौहान ने लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनकी शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अब मामले की गहराई से पड़ताल की जा रही है।

इंस्टाग्राम से आया प्रस्ताव

मैनेजर अर्जुन चौहान ने बताया कि उन्हें इंस्टाग्राम पर vipss_nakrani नाम के यूजर से मैसेज मिला। पहले उस शख्स ने टीम में उनके रोल के बारे में पूछा, फिर 1 करोड़ रुपये का लालच देकर मैच फिक्सिंग का ऑफर दिया। इतना ही नहीं, उसने यह भी कहा कि रकम अमेरिकी डॉलर में दी जाएगी और मैच के दौरान उसका कोई आदमी स्टेडियम में मौजूद रहेगा।

खिलाड़ियों को फंसाने की कोशिश

अर्जुन चौहान ने यह भी बताया कि उस शख्स ने उनसे कहा कि टीम में से किसी खिलाड़ी को ढूंढकर उनके हिसाब से खेलने के लिए तैयार करें। यहां तक कि उसने ऑफर में यह भी जोड़ा कि 1 करोड़ में से 50 लाख रुपये सीधे अर्जुन को मिलेंगे।

बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट अलर्ट

जैसे ही यह बात बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट तक पहुंची, उन्होंने तुरंत जांच शुरू कर दी। यूनिट के क्षेत्रीय प्रबंधक हरदयाल सिंह चंपावत ने कहा कि अर्जुन पर दबाव बनाने और उनका पीछा करने तक की कोशिश की गई। उन्होंने साफ किया कि इस तरह की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

लीग की साख पर असर

टूर्नामेंट की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है, लेकिन इस घटना ने लीग की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लीग अध्यक्ष डीएस चौहान पहले ही कह चुके थे कि फिक्सिंग रोकने के लिए एंटी करप्शन यूनिट पहले से ज्यादा मजबूत की गई है। अब इस घटना के बाद निगरानी और कड़ी कर दी गई है।

पुलिस की जांच जारी

सुशांत गोल्फ सिटी थाने के प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जांच चल रही है और जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस उस शख्स और उसके नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।

 

अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर जाएं https://www.upca.tv

Exit mobile version