U P T20 league 2025: क्वालिफायर-2 लखनऊ और मेरठ के बीच खेला गया। यह मुकाबला पूरी तरह मेरठ मैवरिक्स के नाम रहा। टीम के स्टार गेंदबाज़ कार्तिक त्यागी ने अपनी रफ्तार से लखनऊ फाल्कंस की बल्लेबाज़ी की रीढ़ तोड़ दी। उन्होंने लगातार खतरनाक गेंदबाज़ी करते हुए विरोधी टीम के तीन अहम बल्लेबाज़ों को आउट किया।
150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार
कार्तिक त्यागी की गेंदबाज़ी इस मैच की सबसे बड़ी चर्चा रही। उन्होंने करीब 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाज़ी की। उनकी गति और सटीक लाइन-लेंथ के आगे लखनऊ के बल्लेबाज़ टिक नहीं पाए। विकेट लेने के बाद उनका आत्मविश्वास और बढ़ गया और उन्होंने मैच का रुख पूरी तरह मेरठ की ओर मोड़ दिया।
रिंकू सिंह के बिना भी बड़ी जीत
मेरठ मैवरिक्स की इस जीत की खास बात यह रही कि टीम ने अपने स्टार बल्लेबाज़ रिंकू सिंह के बिना भी शानदार प्रदर्शन किया। रिंकू इस मैच में मैदान पर मौजूद नहीं थे, लेकिन टीम ने मिलजुलकर बेहतरीन खेल दिखाया। कार्तिक की गेंदबाज़ी के अलावा बाकी गेंदबाज़ों ने भी दबाव बनाए रखा और लखनऊ को बड़े स्कोर तक पहुंचने का मौका नहीं दिया।
बल्लेबाज़ी में संयम और आत्मविश्वास
लक्ष्य का पीछा करते हुए मेरठ के बल्लेबाज़ों ने संयम से खेल दिखाया। शुरुआती झटकों के बावजूद उन्होंने धैर्य नहीं खोया और पारी को धीरे-धीरे संभालते हुए टीम को जीत की ओर बढ़ाया। दर्शकों ने हर चौके-छक्के पर तालियां बजाकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
दर्शकों में रोमांच और खुशी
मैदान में मौजूद दर्शक इस मुकाबले का मज़ा खूब लेते दिखे। कार्तिक त्यागी की हर तेज़ गेंद पर तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी। वहीं, जब मेरठ ने जीत दर्ज की, तो खिलाड़ियों और दर्शकों ने जमकर जश्न मनाया।
मेरठ की फाइनल में एंट्री
इस जीत के साथ मेरठ मैवरिक्स ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम ने यह साबित कर दिया कि वे बड़े मैचों का दबाव झेल सकते हैं। अब सभी की निगाहें इस पर टिकी होंगी कि फाइनल में मेरठ कैसा प्रदर्शन करता है।
अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर जाएं https://www.upca.tv