Fact Check:बिहार के 13 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल मेगा एक्शन 2025 में राजस्थान रॉयल ने अपनी टीम में शामिल किया है।राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा लेकिन अब इनकी उम्र को लेकर कई बातें सामने आ रही है।वैभव सूर्यवंशी की असली उम्र क्या है 13 या 15 साल? इस पर कई सवाल खड़े हुए हैं इसी बीच उनके पिता संजीव सूर्यवंशी ने जवाब देते हुए बोला वह किसी भी तरह के Age Test के लिए है तैयार है ।
क्या हैं असली उम्र का चक्कर
वैभव को जब से आईपीएल ऑक्शन हुआ है तब से उनकी उम्र पर सवाल उठ रहा है लोगों का कहना है उन्होंने अपनी उम्र में फर्जीवाड़ा किया है। वह सिर्फ 13 साल के हैं और उन्होंने अपनी उम्र 15 साल बताई है लेकिन अभी इस बात की कोई भी पुष्टि नहीं हुई है यह सिर्फ बातें सुनी सुनाई हो रही है।
पिता हुए बेटे के लिए भावुक
वैभव सूर्यवंशी के पिता संजीव सूर्यवंशी ने कहा “वह अब सिर्फ हमारा बेटा नहीं बल्कि पूरे बिहार का बेटा है”वैभव इस समय 19 एशिया कप के लिए दुबई में है उन्होंने कठिनाइयों के दिनों को याद किया मेरे बेटे ने कड़ी मेहनत की है 8 साल की उम्र में उसने अंदर 16 जिला 12 में बेहतरीन प्रदर्शन किया मैं उसे क्रिकेट कोचिंग के लिए समस्तीपुर ले जाता था और फिर वापस ले आता था वैभव को बचपन से ही पर क्रिकेट के प्रति लगाव था और हम इस इल्जाम को बिल्कुल खारिज करते हैं हमें किसी का डर नहीं है क्योंकि हम लोगों ने कोई भी उसकी उम्र में फर्जीवाड़ा नहीं किया है।
राहुल द्रविड़ सूर्यवंशी के हक़ में बोले
राहुल द्रविड़ ने कहा सूर्यवंशी ने मुंबई के खिलाफ 2023. 24 में राजीव ट्रॉफी साथ में खेला जब आधिकारिक रिकॉर्ड में उनकी उम्र 12 वर्ष 284 दिन थी ।जिसमें वह टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने उन्होंने 12 वर्ष की उम्र में बिहार के लिए विन मार्केट ट्रॉफी खेलकर पांच मैचों में 400 करीब रन बनाए थे मुझे लगता है कि वह एक बेहतरीन खिलाड़ी बन सकता है।हम उसे एक अच्छा माहौल दे सकते हैं उसे देखकर हमें बहुत खुशी होती है।ऑक्शन में सूर्यवंशी का बेस्ट प्राइस 30 लख रुपए था और दिल्ली कैपिटल ने पहले बोली लगाई राजस्थान ने दिल्ली को पछाड़कर इस खिलाड़ी को खरीदा।