नई दिल्लीः टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने से महज 6 रन दूर है। सचिन तेंदुलकर का घरेलू मैदान में 5000 रन बनाने वाला रिकॉर्ड तोड़ने के लिए विराट कोहली को अगले मैच में बस 6 रन बनाने पड़ेंगे। 33 साल का ये शानदार बल्लेबाज भारत की धरती पर 5 हजार रन बनाने वाला सिर्फ दूसरा बल्लेबाज बन जाएगा। उनसे पहले भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ही बस यह कारनामा कर पाए हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने 164 मैच के 160 पारियों में 6976 रन बनाये हैं।
सचिन तेंदुलकर को भारतीय जमीन पर 5000 रन बनाने के लिए 121 पारियां खलेनी पड़ी थी। वहीं, विराट कोहली अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में यह कारनामा कर लेते हैं तो वो सिर्फ 96 पारीयों में 5 हजार रन पूरे कर लेंगे और तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। कोहली ने अब तक घरेलू मैदान पर 98 मैच खेले हैं और इसकी 95 पारियों में 4994 रन बनाए हैं।
विराट कोहली पहली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में कोई मैच खेलेंगे। यह मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला जायेगा। कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट से भी कप्तानी छोड़ दी थी। इससे पहले उनको वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया था।
(उज्ज्वल चौधरी)