जालौन: जालौन में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने अखिलेश को आतंकियों को संरक्षण देने वाला बताया है। साथ ही कहा कि सपा को गुंडा शब्द कहना बहुत ही हल्का है। यह पार्टी आतंकवादियों को सपोर्ट करती है और उनके लिये शुभचिंतक बनी हुई है। जालौन की माधौगढ़ विधानसभा के कोंच नगर के एसआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उनलोगो के साथ खड़े रहते है जो देश के साथ गद्दारी करते हैं। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में 2007 में घोलकर चौक पर आतंकियों ने सीरियल ब्लास्ट किया था जिसमें आजमगढ़ और जौनपुर के दो आतंकवादी थे जिन को बचाने के लिए अखिलेश यादव ने मुकदमे तक वापस ले लिए थे। लेकिन हाईकोर्ट ने अखिलेश यादव के इस मामले पर संज्ञान लेते हुए मामले को खारिज कर दिया था और इन आतंकियों को आजीवन कारावास की सजा दी गई।
उन्होंने अखिलेश पर हमला बोलते हुए कहा कि जो रक्षक प्रदेश के लिए भक्षक बन जाए वह आम आदमी को कैसे सुरक्षित रख सकता है। यदि मुख्यमंत्री रहते हुए वह आतंकियों को बचाएंगे तो आम जनता को कैसे सुरक्षित रखेंगे। उन्होंने आजम खां पर भी हमला बोलते हुए कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जेल में बंद आजम खान के कहने पर ही इन आतंकियों के मुकदमे वापस लिए थे। इसीलिए अखिलेश के राज में प्रदेश की जनता सुरक्षित नहीं है। योगी सरकार में ही प्रदेश की जनता सुरक्षित रह सकती है। उन्होंने कहा कि अखिलेश की सरकार में 300 दंगे हुए थे जबकि योगी सरकार में 5 साल में कहीं पर भी कोई दंगा नहीं हुआ है।
वहीं उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार के राज में 7 बजे के बाद बहू बेटियां सुरक्षित घरों से नहीं निकल पाती थी और बहन बेटियों की इज्जत तार-तार हो जाती थी। लेकिन योगी सरकार में महिलाओं की सुरक्षा की गई और जिन स्थानों पर बहू बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया जाता था आज वहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पांचवा भव्य एयरपोर्ट बनाया जा रहा है।
इसके अलावा प्रदेश में 5 साल में 59 नए मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं। साथ ही आयुष्मान योजना का लाभ भी लोगों को मिला है। 42 लाख परिवारों को घर देने का काम भाजपा सरकार ने किया है। वहीं उन्होंने कहा कि 11 हजार करोड़ की सम्मान निधि किसानों के खाते में पहुंचाई गई इसके अलावा 60 हजार करोड़ की राशि 3 करोड़ 80 लाख घरों में जल के लिए दी जा रही है। जिससे कोई भी व्यक्ति प्यासा ना रह सके।
वही 8000000 नए घर बनवाने के लिए बजट दिया गया है इसके अलावा 400605 करोड़ की राशि से एक केन बेतवा की लिंक को जोड़ा जा रहा है। जिससे 9 दशमलव 800000 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। उन्होंने कहा कि सपा के लिए गुंडागर्दी पर्यायवाची है। सपा का जन्म सिद्ध अधिकार ही गुंडागर्दी रहा है सपा की सरकार में रेत माफिया खनन माफिया तथा अपहरण माफिया सक्रिय थे। इसके अलावा प्रदेश में 5 साल में 59 नए मेडिकल कॉलेज खुले हैं इसके अलावा प्रदेश में नए एयरपोर्ट भी बनाए गए हैं। उन्होंने सपा बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा बसपा काल में थानों में गुंडागर्दी चरम पर थी लेकिन अब इनका हक छीन लिया गया है और यह बेरोजगार हो गए हैं।
(मुवीन खान)