इन दो तस्वीरों से साफ है कि मौजूदा वक्त में टीम इंडिया के अंदर कितना जबरदस्त कॉम्पटीशन है पहली तस्वीर में ईशान किशन ने बतौर ओपनर खेलते हुए बांग्लादेश के खिलाफ महज 131 गेंद में 210 रन की पारी खेली थी तो दूसरी तरफ ईशान किशन आज श्रीलंका के खिलाफ बैंच पर बैठे नज़र आ रहे हैं, ईशान किशन का बांग्लादेश के खिलाफ लगाया शतक भी उनकी श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सका। अब इसे ईशान किशन के साथ नाइंसाफी कहें या टीम इंडिया में बढ़ती प्रतियोगिता जब मैच से पहले प्रैस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के बारे में पूछा गया…तो रोहित ने कहा
रोहित ने किशन के लिए कहा-
मैं इस तरह के सिरदर्द को अच्छा मानता हूं….लेकिन अभी ईशान किशन को अभी औऱ इंतजार करना पड़ेगा
रोहित के बयान से साफ है कि किस तरह टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए इंतजार करना पड़ता है ईशान किशन भी इस बात को जानते हैं औऱ टीम इंडिया में शामिल हर खिलाड़ी का फोकस फिलहाल भारत में खेले जाने वाला वर्ल्ड कप है सिर्फ खलाड़ी ही नहीं बीसीसीआई औऱ चयनकर्ता भारत में इस साल होने वाले वर्ल्ड कप पर फोकस करना चाहते हैं इसी के लिए बीसीसीआई 20 संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट बनाने की तैयारी कर रहा है इस लिस्ट में किन खिलाड़ियों का नाम शामिल होगा ये तस्वीर अभी तक साफ नहीं हो पाई है
अगर सूत्रों की माने तो इन खिलाड़ियों में ईशान किशन का नाम शामिल है
शिखर धवन, रोहित शर्मा, शुभमान गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयश अय्यर, हार्दिक पांड्या, सूर्याकुमार यादव, रवीन्द्र जडेजा , अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंन्द्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक औऱ दीपक चहर
बीसीसीआई की संभावित खिलाड़ों की ये लिस्ट अभी तक जारी नहीं हुई है लेकिन वर्ल्ड कप से बचे 15-20 वनडे जो टीम इंडिया को खेलने हैं, उन वनडे मैचों में इन्हीं खिलाड़ियों में से टीम इंडिया का सेलेक्शन होगा।