Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
T20 सीरीज से क्यों बाहर हुए संजू सैमसन? BCCI ने दिया चोट का हवाला, क्या है सच्चाई?

T20 सीरीज से क्यों बाहर हुए संजू सैमसन? BCCI ने दिया चोट का हवाला, क्या है सच्चाई?

03 जनवरी को भारत और श्रीलंका के बीच वानखेड़े में खेले गए पहले टी20 मैच के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को bcci ने टी20I सीरीज से पूरी तरह बाहर कर दिया। सोशल मीडिया पर लोगो की अलग-अलग राय है कि संजू को बाहर क्यों किया गया। कोई कह रहा है कि खराब खेल के कारण संजू बाहर हुए हैं तो कोई कह रहा है कि चोट के कारण उन्हे टीम से निकाला गया। लेकिन सच्चाई क्या है,  क्या BCCI कुछ छुपा रहा है या फिर संजू को बाहर करने के लिए उनकी चोट को बहाने की तरह इस्तेमाल किया गया। इस रिपोर्ट में हम बात करेंगे सच्चाई की, कि आखिर BCCI के संजू को बाहर करने की असली वजह क्या थी।

भारत बनाम श्रीलंका, मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम, पहला टी20 साथ ही साल 2023 का पहला मैच। खास बात ये कि भारत की यह टी20 टीम यंग ब्लड से भरी हुई थी, गेंदबाज शिवम मावी और बल्लेबाड शुभमन गिल इन दोनो खिलाड़ियों ने इस मैच से अपना टी20I डेब्यू किया।संजू सैमसन जिनको लेकर टी20 विश्व कप 2022 से ही माहौल बन रहा था कि BCCI उनके साथ पक्षपात कर रहा है, जानबूझ कर उन्हें नहीं खिलाया जा रहा है, उनके टैलेंट को वेस्ट किया जा रहा है, तमान आरोपों के बाद भी उन्हें ना सिर्फ श्रीलंका के खिलाफ टी20 स्कवॉड में जगह मिली बल्कि पहले मैच में वे खेले भी। हां वो बात अलग है कि उनका बल्ला खामोश ही रहा और वे सिर्फ 6 गेंदों में 5 रन बनाकर खराब शॉर्ट खेलकर आउट हो गए। संजू के आउट होते ही कई एंटीसंजू लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना करना शुरू कर दी, किसी ने तो यहां तक कह दिया कि संजू से अच्छा तो मैं ही खेल सकता हूं, BCCI मुझे भी मौका दे। खैर खराब खेलने पर आलोचना होना तो कोई नई बात नहीं है। मामले में ट्विस्ट आया दूसरी पारी के 13वे ओवर में जो उमरान मलिक फेंक रहे थे। दूसरी गेंद पर दसुन सनाका ने शॉर्ट लगाया और गेंद संजू के पास गई, संजू गेंद को रोक सकते थे लेकिन उनके स्पाइक्स मैदान की घास में फंस गए, भागते हुए ऐसा होने से मैदान की घास उखड़ गई।

 जो लोग नहीं जानते स्पाइक्स क्या होते हैं वो जान लें कि ये विशेष प्रकार के जूते होते हैं जिनके शॉल में नीचे एक विशेष तरह की कीलें लगी होती हैं जो खिलाड़ियों के फिसलने से बचाते हैं और मैदान पर उनके पैरों की पकड़ को जमाते हैं। अब वापस आते हैं संजू पर, संजू के स्पाइक्स मैदान की मिट्टी को खोदते हुए खास उखाड़ चुके थे और इस घटना में गेंद छूटकर चौका तो हुआ ही लेकिन बड़ी बात ये रही कि संजू को चोट लग गई। जिस तरह बांग्लादेश दौरे पर रोहित के अंगूठे में चोट के बाद वे तुरंत मैदान से बाहर चले गए थे उसी तरह संजू के चोटिल होने के बाद उन्हें भी मैदान से बाहर कर आराम दे दिया गया।

एक दिन बाद यानी 4 जनवरी को BCCI ये जानकारी देता है कि संजू को श्रीलंका के खिलाफ टी20I सीरीज से बाहर कर दिया गया है। सबसे पहले ये जानते हैं कि BCCI ने क्या-क्या बताया। BCCI ने बताया कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान बाउंड्री रोप के पास गेंद रोकने की कोशिश में सैमसन के बाएं घुटने में चोट लग गई थी।

बीसीसीआई की मेडिकल टीम आज दोपहर उन्हें स्कैन और विशेषज्ञों की राय के लिए मुंबई ले गई और उन्हें आराम और रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है।

अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा को नामित किया है।

BCCI ने तो साफ कर दिया कि मामला चोट का ही है जिस कारण संजू को बाहर किया गया है।

लेकिन सोशल मीडिया के कुछ सो कॉल्ड एक्सपर्टस बताने लगे कि संजू के खराब शॉर्ट खेलने के कारण उन्हें वैसे भी दूसरे टी20 में नहीं खिलाया जाता और उनके चोटिल हो जाने के बाद BCCI को उन्हें सीरीज से ही बाहर कर देने का आसान सा बहाना मिल गया।

अब दोनों में सच क्या हैं कई लोग थोड़े से कंफ्यूज हैं, घबराइए नहीं आपका कंफ्यूजन ठीक कर देते हैं

देखिए BCCI भारतीय क्रिकेट को पूरी तरह कंट्रोल करता है। भारत में हर दूसरी गली में अपने आप को विराट कोहली बताने वाले खिलाड़ी मिल जाएंगे। ऐसे में मैच की सीमित संख्या में सभी खिलाड़ियों को मौका दे पाना लगभग नामुमकिन है, और अगर पूरे साल खिलाड़ियों की टेस्टिंग ही करते रहे तो जीतेंगे कब। तो BCCI बहुत ही स्मार्ट तरीके से नेशनल पूल में खिलाड़ियों को सेलेक्ट कर उनमें से स्कवॉड चुनता है। उदाहरण के लिए श्रीलंका के खिफाफ इस अपडेटिड टीम  को ही देख लीजिए  

हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (wk), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (VC), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (wk), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।

इस टीम में सीनियर खिलाड़ी के नाम पर युजवेंद्र चहल और कप्तान हार्दिक पांड्या हैं जो खुद अपनी कप्तानी पारी की बस शुरूआत ही कर रहे हैं। BCCI का संदेश साफ है कि ये टीम पूरी तरह युवाओं के लिए होगी जिससे उन्हें भी मौका मिल पाए यंग ब्लड को प्रमोट करने की BCCI  की रणनीति इस बात से भी समझ आती है कि संजू के चोटिल होने के बाद उन्होने दिनेश कार्तिक जैसे अनुभनी बल्लेबाज को टीम  मे ना जोड़कर युवा जीतेश शर्मा को जोड़ा है।

सोशल मीडिय़ा पर ज्ञान झाड़ रहे लोगों की बात को हम गलत मानते हैं संजू के उस खराब शॉर्ट या एक खराब पारी के चलते वे सीरीज से बाहर नहीं क्योंकि अगर BCCI को ऐसा ही करना होता तो उसी मैच में शुभमन गिल और सुर्यकुमार यादव भी सिर्फ 7-7 रन बनाकर आउट हो गए थे, उनके साथ तो कुछ नहीं हुआ। लिहाजा मामला पूरी तरह चोट का ही है।

कब होगी संजू की वापसी –

संजू सैमसन के फैंस उनकी वापसी के लिए परेशान हैं वो सोच रहे हैं कि बड़ी मुश्किल से तो संजू टीम में आए थे और एक ही मैच के बाद बाहर भी हो गए।

संजू की वापसी उनकी रिकवरी पर निर्भर है चोट

 उतनी ज्यादा सीरियस नहीं है, घुटना है तो मामला थोड़ा अटक जरूर सकता है लेकिन ज्यादा वक्त तक संजू बाहर नहीं रहेंगे। हो सकता है कि 27 जनवरी से न्यूजीलैंज के खिलाफ टी20 सारीज में ही संजू टीम में वापसी करें।

Exit mobile version