गुरूवार 23 फरवरी को वुमेंस टी220 विश्व कप 2023 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में 5 रनों से ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहली पारी में अपने निर्धारित 20 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने 172 रन बनाकर भारत को 173 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में भारतीय महिला टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर केवल 167 रन ही बना सकी और 5 रनों से ये सेमीफाइनल मुकाबला हार गई।
भारत की ओर से बल्लेबाजी में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 52 और जेमिमा रोडरीगेज ने 43 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी की बात करें तो शिखा पांडे ने अपने 4 ओवरों में 32 रन खर्च कर ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी में बेथ मूनी ने 54, मेग लेनिंग ने 49 और ऐशले गार्डनर ने 31 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में ऐशले गार्डनर और डारसी ब्राउन ने 2-2 विकेट लिए। बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अहम योगदान के लिए ऐशले गार्डनर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये वुमेंस टी20 विश्व कप 2023 का पहला सेमी फाइनल था जिसमें जीत हासिल कर 5 बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर फाइनल में एंट्री कर ली है, ये फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को केपटीउन में खेला जाएगा फैसला। 23 फरवरी को इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच को जीतने वाली टीम 26 फरवरी को केपटाउन में ऑस्ट्रेलिया के साथ फाइलन मैच खेलेगी।