7-11 जून तक लंबन के ओवल में हाने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय टीम में बड़ा बदलाव हो गया है। 8 मई को BCCI ने जानकारी दी कि टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल(KL RAHUL ) WTC FINAL से बाहर हो गए हैं। राहुल की जगह BCCI ने ईशान किशन(ISHAN KISHAN) को टीम में शामिल किया है।
बता दें केएल राहुल 1 मई को IPL 2023 के 43वें मैच में चोटिल हो गए थे। ये मैच लखनऊ सुपराजाएंट्स(LSG) और रॉयल चैलेंजर बैंग्लौर(RCB) के बीच खेला गया। केएल राहुल फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे उनकी दाहिनी जांघ में घिंचावा आया था जो जल्द की चोट में तब्दील हो गया। BCCI का कहना है कि स्पेशलिस्ट की सलाह से केएल राहुल को जल्द ही सर्जरी करवानी होगी जिसके बाद राष्ट्रीय क्रिकेट ऐकेडमी(NCA) में वे अपना रिहैब करेंगे।
IPL से पहले ही बाहर हो चुके हैं केएल राहुल –
जिस मैच में राहुल को चोट लगी थी उस मैच में राहुल बेहद अंत में बल्लेबाजी करने आए थे और सिर्फ कुछ ही गेंदें खेली थी। इस मैच के बाद राहुल ने कोई भी मैच नहीं खेला और फिर टीम ने ये खबर दी कि केएल राहुल IPL 2023 से बाहर हो गए हैं।
केएल राहुल के अलावा गेंदबाज जयदेव उनादकट(JAYDEV UNADKAT) और उमेश यादव(UMESH YADAV) भी IPL 2023 के दौरान चोटिल हुए हैं जिनपर आखरी फैसला BCCI बाद में लेगा, अगर ये दोनों जून तक फिट हो गए तो टीम में रहेंगे नहीं तो इनके स्थान पर BCCI मुकेश कुमार(MUKESH KUMAR) या किसी और गेंदबाज को टीम में शामिल कर सकता है।
ये है WTC FINAL के लिए भारत की अपडेटिड टीम –
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (wk)।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: रुतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।