7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हुआ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप क फाइनल मैच इंग्लैंड के ओवल में जारी है। तीसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। दूसरी पारी में तीसरे दिन की समाप्ती तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं। तीन दिन बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 296 रनों की लीड बना ली है।
बता दें टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ और त्राविस हेड ने शानदार शतकीय पारियां खेलीं।
जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 296 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। दूसरे दिन के दूसरे सेशन में भारत की बल्लेबाजी आई लेकिन भारत की शुरूआत खराब रही। 30 के कुल स्कोर पर ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 15 और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 13 रन बनाकर आउट होकर पवेलियन लौट गए इसके बाद चेतेश्वर पुजारा भी 13 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 14 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बन गए। दसूरा दिन खत्म होते होते रविंद्र जड़ेजा के रूप में टीम इंडिया को एक और झटका लगा और जड़ेजा 48 रन बनाकर चलते बने।
तीसरे दिन अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने मोर्चा साधा। पहली पारी में भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे ने 89 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रविंद्र जड़ेजा ने 48 और शार्दुल ठाकुर ने 51 रन बनाए। भारतीय टीम 296 के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू हुई।
दोनों टीमों की पहली पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास 173 रनों की लीड थी। जिसे आगे बढ़ाते हुए अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन की समाप्ती तक ये लीड 296 रनों की कर ली है। तीसरे दिन की समाप्ती तक दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं।
कल यानी चौथे दिन भारत की पूरी कोशिश होगी कि वे जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट करें और फिर मिले टारगेट को हासिल करें।