देश में बाल मजदूरी अपराध है इसके बाद भी इससे जुड़ी खबर सामने आती रहती है। ताज मामला यूपी के कानपूर से सामने आया है। जहां 12 बच्चों को बाल मजदूरी के लिये दिल्ली ले जाए जा रहे है।
लेकिन आरपीएफ ने कार्रवाई करते हुए बच्चों को कानपुर सेंट्रल पर महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन से बरामद किया है। साथ ही बाल मजदूरी के लिये इन बच्चों को ले जा रहे सात लोगों को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई के लिये जीआरपी के हवाले कर दिया है।
आपको बता दें आरपीएफ को बिहार और पश्चिम बंगाल से नाबालिगों को बाल मजदूरी के लिये दिल्ली ले जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद कानपुर सेंट्रल पर आरपीएफ ने ये छापेमारी की। आरपीएफ सब इंस्पेक्टर अमित द्विवेदी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में 12 नाबालिगों को सकुशल ट्रेन के विभिन्न कोचों से स्टेशन पर उतारा गया।

जानकारी के मुताबिक आरपीएफ प्रभारी बुध पाल सिंह ने बताया उन्हें सूचना मिली थी कि महानंदा एक्सप्रेस से कुछ नाबालिगों को मजदूरी कराने के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा है। सटीक सूचना पर सब इंस्पेक्टर अमित द्विवेदी के नेतृत्व में छापेमारी की गई।
फिलहाल छापेमारी में सभी 12 बच्चों को बाल मजदूरी से बचा लिया गया साथ ही सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बच्चों को मजिस्ट्रेट के सामने लिखा पढ़ी के साथ कल्याणपुर बाल गृह भेज दिया गया है।
ये भी पढ़े-भाई- भतीजावाद पर लाल किले से पीएम मोदी ने दी यह सलाह