Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
उत्तराखंड में एग्जिट पोल के बाद बढ़ी हलचल, कांग्रेस 'हॉर्स ट्रेडिंग' से बचने की कर रही है उपाय

उत्तराखंड में एग्जिट पोल के बाद बढ़ी हलचल, कांग्रेस ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ से बचने की कर रही है उपाय

देहरादून: यूपी-उत्तराखंड समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च यानी गुरुवार को आने हैं। नतीजों से पहले कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है। दरअसल, कांग्रेस को उत्तराखंड में डर है कि उसके विधायकों की खरीद फरोख्त हो सकती है। ऐसे में कांग्रेस नतीजों के बाद विधायकों को छत्तीसगढ़ भेज सकती है। एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने की उम्मीद है और बीजेपी को बहुमत से कम सीटें मिल सकती है। इस वजह से कांग्रेस टूट-फूट न हो इससे बचने की कोशिश कर रही है। ऐसे में कांग्रेस ने बचने और विधायकों को एकजुट रखने के लिए ऑब्जर्वर्स भी तैनात कर दिए हैं।

विधायकों को एकजुट रखने की कोशिश

उत्तराखंड में कांग्रेस अपने बागियों और कुछ बड़े निर्दलीय चेहरों के साथ भी संपर्क में है। माना जा रहा है कि चुनाव नतीजों के बाद विधायकों को एकजुट रखने के लिए कांग्रेस अपने जीतने वाले उम्मीदवारों और निर्दलीय विधायकों को छत्तीसगढ़ शिफ्ट कर सकती है। ताकि किसी भी तरह की तोड़फोड़ न हो।

सीएम बघेल आज पहुंचेंगे देहरादून

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल नतीजों से पहले बुधवार को देहरादून रवाना होंगे। छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल, राज्यसभा सांसद दीपक हुड्डा के साथ मिलकर उत्तराखंड में चुनाव के बाद की स्थिति को संभालेंगे। दीपेंद्र हुड्डा मंगलवार को ही देहरादून पहुंच चुके हैं। उधर, पूर्व सीएम हरीश रावत भी नतीजों के दिन देहरादून पहुंच जाएंगे। वे ऑब्जर्वर्स के साथ चुनाव के दिन स्थिति पर नजर रखेंगे।

Exit mobile version