उत्तर प्रदेश के आगरा से खबर सामने आई है .जहां एक मल्टी विटामिन फैक्टरी में नकली कफ सिरप बनाए जा रहे थे .जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली वो मौके पर पहुंची और आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ गिरफ्तार किया .
कहा का है पूरा मामला ?
आगरा के सिकंदरा फैक्टरी एरिया में खेतों में बनी एक हर्बल फूड सप्लीमेंटरी फैक्टरी पर पुलिस ने छापेमारी की है .पुलिस प्रशासन का कहेना है कि फैक्टरी के भीतर गेरकानूनी ढंग से दवाईयों का कारोबार किया जा रहा था.लंबे समय से फैक्टरी में चीनी ,रिफाइंड अदि की मिलावटों से नकली कफ सिरप बनाने का धंधा हो रहा था . बता दे कि ये बिल्डिंग कमालानगर निवासी मनीष गुप्ता की है.
कैसे कर रहे नकली दवाईयों का धंधा ?
पुलिस ने मामले की पुरी जानकारी दी और बताया कि, बड़ी चलाकी से इस फैकटरी के कर्मचारी पानी ,चीनी , रिफाइंड, और दुध से बने मिश्रण को पुरानी शीशियों में भर कर नए लेबल लगाकर बेचने के लिए तैयार कर रहे थे.इस फैकट्री मे कोडिस्टार और फेंसेडिल सिरप भी बडी मात्रा में मिले. वहीं पुलिस इस मामले में पाए गए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्वाई कर रही है .