महाराष्ट्र के अकोला से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। जहां दो पक्षों के बीच की झड़प में एक शख्स की मौत हो गई तो वहीं 8 लोग घायल हो गए। घायलों की लिस्ट में एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। भीड़ ने कुछ गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की है। फिलहाल पूरे इलाके में धारा 144 लागू है। यह अकोला में इस तरह की ये दूसरी घटना है। कुछ दिन पहले भी अकोट फाइल इलाके में दो गुटों के बीच झड़प हुई थी।
क्या है इस हिंसा की वजह
बताया जा रहा है कि अकोला में हुए हिंसा के पीछे की वजह है एक सोशल मीडिया पोस्ट है। सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर 2 पक्ष आपस में भिड़ गए। इस मामले में पुलिस ने अब तक 12 लोगों को पुलिस कस्टडी में लिया है। हालात को कंट्रोल करने के लिए प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लगा दी है। हालांकि, अब हालात कंट्रोल में बताए जा रहे हैं।
अकोला में धारा 144 लागू
अकोला की कलेक्टर नीमा अरोड़ा ने कहा कि हिंसक झड़पों के बाद शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक, हिंसक भीड़ ने कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की है। बता दें कि मामूली विवाद से शुरू हुई हिंसक घटना के बाद ओल्ड सिटी पुलिस स्टेशन पर भारी मात्रा में लोग की भीड़ उमड़ पड़ी थी।
अकोला में दोबारा हुई हिंसक झड़प
सूत्रों के मुताबिक कि हिंसक भीड़ ने अकोला इलाके में कुछ वाहनों को निशाना बनाया। पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए बल का प्रयोग करना पड़ा। अकोला के एसपी संदीप घुगे ने बताया कि फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं। जिला कलेक्टर के आदेश पर अकोला सिटी में धारा 144 लागू कर दी गई हैं। अकोला में इस तरह की यह दूसरी घटना है। कुछ दिन पहले भी अकोट फाइल क्षेत्र के शंकर नगर मोहल्ले में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही हैं।
No Result
View All Result