देहरादून: उत्तराखंड चुनावों के लिए बहुत इंतजार के बाद कांग्रेस ने बीती रात 53 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी। कांग्रेस ने शनिवार देर रात 53 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए जबकि 17 सीटें अभी भी घोषित नहीं हुई है। हरक रावत और उनकी पुत्रवधू अनुकृति के टिकट अभी फाइनल नहीं हुए हैं। देहरादून जिले में मसूरी से गोदावरी थापली जबकि राजपुर रोड से राजकुमार, रायपुर से खांटी कांग्रेसी हीरा सिंह बिष्ट तो सहसपुर से आर्येन्दर शर्मा को टिकट मिला है।
धरमपुर से दिनेश अग्रवाल तो चकराता से प्रीतम और विकासनगर से नवप्रभात को टिकट मिले हैं। 53 टिकटों में अभी तक हरीश ही अपर हैंड में नजर आए हैं। हालांकि उनके खुद चुनाव लड़ने पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। देहरादून की डोईवाला सीट पर अभी तक न भाजपा ने और न ही कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित किया है।साथ ही इस सीट को हॉट बनाने के साथ ही सबसे ज्यादा सस्पेंस वाली बना दिया है।
वही रुड़की की 3 विधानसभाओं पर सिटिंग विधायको के टिकट पर मोहर लगी है। मंगलौर से काजी मोहम्मद निज्जामुद्दीन, भगवानपुर से ममता राकेश और कलियर से फुरकान अहमद को टिकट मिला है और रुड़की,खानपुर और झबरेडा में अभी दावेदारो को इंतजार करना होगा।