मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में हमेशा कुछ न कुछ नया होता रहता है. यहां पर शिंदे गुट वाली शिवसेना, अजित गुट वाली एनसीपी और भाजपा की सरकार है. अब महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एवं बीजेपी नेता देवेंद्र फड़नवीस के एक करीबी विधायक ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने जो संकेत दिए हैं, उसके हिसाब से अगले कुछ सप्ताह में महाराष्ट्र की राजनीति में बहुत बड़ा भूचाल आने वाला है.
15-20 दिनों में अजीत पवार होंगे सीएम!
बता दें कि निर्दलीय विधायक रवि राणा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाते हैं. वहीं इनकी पत्नी जिनका नाम नवनीत रवि राणा हैं, वो अमरावती सीट से लोकसभा सांसद हैं. रवि राणा ने इस बात के संकेत दिए हैं कि 15 से 20 दिनों में एनसीपी प्रमुख शरद पवार बीजेपी के साथ आ सकते हैं और ऐसा होने पर अजीत पवार को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो 2024 लोकसभा से ठीक पहले महाराष्ट्र में ये सियासी भूचाल होगा.
यह भी पढ़े:- UP : लाखों रुपए का इनामी माफिया सद्दाम दिल्ली से गिरफ्तार, कई महिनों से था फरार
महाराष्ट्र राजनीति में कुछ भी हो सकता है
रवि राणा ने आगे ये भी कहा कि ये जरूरी है कि राष्ट्र के विकास के लिए शरद पवार पीएम मोदी का समर्थन करें. ऐसा होने के लिए हमने हर जगह गणेश जी से ऐसी प्रार्थना की है. अगर शरद पवार बीजेपी के साथ आते हैं तो राज्य के साथ ही केंद्र में भी हमारी सरकार मजबूत होगी. रवि राणा ने बताया कि राजनीति में कुछ भी संभव है, पहले फडणवीस साहब सीएम हुआ करते थे फिर वो डिप्टी सीएम बने. एनसीपी नेता अजित पवार नेपा प्रतिपक्ष से सीधे डिप्टी सीएम बन गए.