मेरठ: मेरठ के किठौर विधानसभा क्षेत्र के गांव सिसौली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहुंचकर घर घर जाकर जनसंपर्क किया और भाजपा के पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी व वर्तमान भाजपा प्रत्याशी सत्यवीर त्यागी के पक्ष में वोट मांगे। मेरठ के सिवालखास में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मनिंदर पाल सिंह का समर्थन करते हुए घर-घर जाकर वोट मांगे। साथ ही किठौर विधानसभा क्षेत्र के गांव सिसौली में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा और सरकारों में जिस तरह से गुंडाराज हुआ करता था मेरठ के किठौर विधानसभा में बीती कई सप्ताहों से सपा और अन्य पार्टियों का कब्जा था क्या कानून व्यवस्था मुस्तैद थी? लेकिन आज हमारी बहन बेटी घर से बाहर निकल सकती है। कोई भी तमंचा फैक्ट्री या गुंडागर्दी देखने को नहीं मिलती है।
मेरठ से 10 फरवरी का बिगुल बजाने के लिए किठौर विधानसभा क्षेत्र के सिसौली में मुख्यमंत्री ने हसते हुए कहा, सरकारों के मंत्री यहां पर खुलेआम अपराध कर आते थे, लेकिन आज अपराधी पुलिस का नाम सुनते ही थरथर कांपने लगता है। किसानों के लिए मिल पर गन्ना डालना बहुत मुश्किल का काम था। भाजपा राज में किठौर विधानसभा को अपराध मुक्त करने का काम किया है। सतवीर त्यागी का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा आपका जनप्रतिनिधि 5 साल आपके बीच रहा है और आने वाले 5 वर्ष में भी लगातार आपके बीच में रहेगा क्योंकि भाजपा का हर कार्यकर्ता छोटे से लेकर बड़े तक हर समय जनता के बीच में रहता है।
(अतुल शर्मा)