लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीतापुर से राज्य की जनता को स्वच्छता का संदेश दिया है. इस खास मौके पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में स्वच्छ भारत अभियान से जनता में साफ-सफाई को लेकर काफी जागरूकता आई है. ये आंदोलन अब जाकर जन आंदोलन बन चुका है.
योगी ने प्रधानमंक्षी मोदी के योजनाओं की तारीफ की
बता दें कि सीएम योगी ने कहा कि मेरे सौभाग्य की बात है कि जिस तीर्थ की महिमा का उल्लेख रामचरित मानस जैसे पौराणिक ग्रंथ में मिलता है. वहीं से पीएम मोदी के स्वच्छता माध्यम से श्रद्धाजंलि देने के सौभाग्य प्राप्त हुआ। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी के योजनाओं की भी तारीफ की.
UP News: सरकारी नौकरी को लेकर सीएम योगी हुए सख्त, जल्द निकलेगी बंपर भर्ती
ऋषि-मुनियों की धरोहर है सीतापुर की धरती
इस खास मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि सीतापुर सीतापुर ऋषि मुनियों की अध्यात्मिक साधना की धरोहर है. ये त्याग और बलिदान की धरती है. नैमिष तीर्थ आज चमक रहा है, इसको हमें साफ करना चाहिए, ये सबकी जिम्मेदारी है.
समाप्ती की ओर बढ़ रही मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियां
गौरतलब है कि सीतापुर से राज्य की जनता को सफाई की संदेश देते समय उन्होंने बताया कि, जब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वच्छता को जंनआंदोलन बनाया गया है, तब से मलेरिया, डेंगू और फाइलेरिया जैसी बीमारियां लगातार समाप्ति की ओर बढ़ रही है.