देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने जीत दर्ज कर कई भ्रम और मान्यताएं तोड़ी। मान्यता थी कि प्रदेश में हर 5 साल में सत्ता परिवर्तन होता है। लेकिन इस बार मान्यता टूटी और बीजेपी ने इतिहास बदलते हुए उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों में से 47 अपने नाम कर ली। वही कांग्रेस ने भी मजबूती से इस लड़ाई को लड़ा और 19 सीटें अपने खाते में की।
कांग्रेस अपनी जीत को सुनिश्चित मान कर चल रही थी। लेकिन इस बार कांग्रेस राज्य में कोई कमाल नहीं कर पाई और कमल खिला। वही न्यूज़1 इंडिया संवाददाता सदीप नेगी ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल से ख़ास बातचीत की। प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा,”यह मेरी जवाबदेही बनती है और मुझे हार का खेद है। इस हार की जिम्मेदारी हरीश रावत के साथ मेरी भी नाकामी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के सामने एक बेहतर और सुनहरा विकल्प था। हम ईमानदारी के साथ जनता के बीच गए। हमने जनता से कई वादे किये थे। जिन्हे हम सरकार आने पर जरूर पूरा करते। हमने जनता के साथ जुड़ने का सपना देखा था। वही अपनी हार पर उन्होंने कहा कि,”अंतर भले ही कम वोटों का रहा हो, लेकिन हार तो हार होती है और मुझे ये हार स्वीकार है।