दिल्ली के सीएम और आप के सुप्रीमो एक बार फिर गुजरात के दो दिन के दौरे पर हैं। उनसे पहले दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम से जुड़ा विवाद भी पूरी रफ्तार में गुजरात पहुंच गया है। पूरे प्रदेश में हिंदू विरोधी केजरीवाल के पोस्टर लग चुके हैं। जिसमें सीएम ये कहते हुए दिखये गए है कि मैं हिंदू धर्म को पागल मानता हूं। वहीं एक अन्य पोस्टर में उन बातों को लिखा गया है कि जो दिल्ली में आयोजित बौद्व धम्म दीक्षा कार्यक्रम में बोली गई थी। ये पोस्टर वडोदरा में लगाए गए हैं। हालांकि आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता इन्हें हटा रहे हैं।
राजेन्द्र पाल गौतम को हटाने की मांग
धर्मांतरण के मेगा कार्यक्रम को लेकर बीजेपी लगातार सीएम केजरीवाल पर हमलावर है। बता दें कि गुजरात में कल बीजेपी नेताओं एक प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए कैबिनेट मंत्री की थी।
अब इस विवाद को लेकर गुजरात में माहौल गर्म है। इन सब के बीच सीएम केजरीवाल गुजरात के दाहोद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और शाम को वडोदरा में तिरंगा यात्रा में शिरकत करेंगे। वहीं इस दौरान उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे। केजरीवाल दौरे के दूसरे बारडोली जाएंगे और वहां भी सभा करेंगे।मिली जानकारी के अनुसार केजरीवाल दाहोद में दोपहर करीब 1:30 बजे नवजीवन आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे।
हर बार वडोदरा दौरे में होता है विवाद खड़ा
इसके बाद सीएम केजरीवाल वडोदरा में शाम को तिरंगा यात्रा में भाग लेंगे। यात्रा शहीद भगत सिंह चौक से लेकर कीर्ति स्तंभ तक जाएगी। करीब 4 बजे इसकी शुरूआत होगी। आपको बता दें कि हर बार उनके वडोदरा दौरे में विवाद खड़ा होता है। पिछली बार वडोदरा के एक पार्टी प्लॉट में शिक्षा संवाद को लेकर काफी विवाद हुआ था। दरअसल केजरीवाल के वडोदरा पहुंचते ही एयरपोर्ट पर उनके सामने ही मोदी-मोदी के नारे लगने शुरू हो गए थे जिन्हें सुनकर वो मुस्कुरा कर निकल गए थे। इस वजह से उनके इस दौरे को लेकर प्रशासन काफी अलर्ट है। क्योंकि यह पहला मौका होगा जब केजरीवाल और भगवंत मान वडोदरा में खुले में आम पब्लिक के बीच में होंगे।