आज के दौर में खुद को तंदरुस्त रखने के लिए लोग तमाम तरह की कोशिश करते है। अपने बड़े-बजुर्गों की इसी बात को मानते हुये आप हम स्वयं को तंदरुस्त बनाये रखने के लिये अपनी-अपनी सहूलियत के हिसाब से योग, व्यायाम, स्वीमिंग, एरोबिक्स और साइकिल चलाने को अपनी दिनचर्या में शामिल करते हैं। आज के दौर में शरीर को स्वस्थ रखने के लिये लोग ग्रुप में साइकिल चलाते हैं तो वहीं कई ऐसे भी हैं जो स्वस्थ शरीर और पर्यावरण सुरक्षित करने का संदेश देने के लिये कई सौ किलोमीटर तक अकेले ही साइकिलिंग करते हैं। ऐसे ही एक जुनूनी व्यक्ति हैं मेरठ निवासी डॉ. अनिल नौसरान। जिन्होंने स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल यात्रा में कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर तय किया है।
21 दिन में पूरी कर चुके हैं कश्मीर से कन्याकुमारी की साईकल यात्रा
मुजफ्फरनगर- भारत का हर नागरिक फिट एवं स्वस्थ रहे, उसके लिए पैथोलॉजिस्ट एमबीबीएस एमडी डॉक्टर अनिल नोस्रान ने स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल यात्रा की मुहिम छिड़ी हुई है। डॉक्टर अनिल पिछले 4 वर्ष से साइकिल यात्रा कर रहे हैं और लोगों को स्वस्थ रहने के लिए जागरूक कर रहे हैं। आपको बता दें, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक डॉ अनिल 21 दिन की यात्रा में भारत के 12 राज्य पारकर 30 बड़े शहर से होते हुए 3,775 किलोमीटर की दूरी भी तय कर चुके हैं। डॉ अनिल नोसरान का दावा है कि वर्ष 2018 से अब तक वह 70,000 किलोमीटर साइकिल यात्रा कर चुके हैं।
News1 इंडिया पर डॉ अनिल से खास बातचीत
News1 इंडिया पर खास बातचीत के चलते डॉक्टर अनिल नोस्रान ने बताया कि मेरा मकसद है स्वस्थ भारत, असली माया निरोगी काया और असाध्य रोगों से मुक्ति पाएं है। जिसके बाद वह बोलें हमेशा साइकिल चलाएं और रोग भगाए, वजन घटाएं, इम्यूनिटी बढ़ाएं। मैंने अभी 21 दिन में अपनी कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा समाप्त की है जो मैंने 1 नवंबर को कश्मीर लाल चौक सिग्नेचर से शुरू की थी जिसे 21 नवंबर को कन्याकुमारी में समाप्त की है। मेरी यात्रा का नाम स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल यात्रा रहता है। साइकिल एक बहुत अच्छा व्यायाम है आजकल आप देख रहे हैं लोगों को हार्ट अटैक आ रहे हैं, जो साइकिल चलाएंगे उन्हें इस तरह की दिक्कत नहीं होगी। आज मैं अपने बड़े भाई डॉक्टर सुभाष बालियान जी के यहां सिर्फ नाश्ता करने के लिए मेरठ से साइकिल से यहां पर आया हूं।
सिवनी के डॉक्टरों ने अनिल नौसरान का किया सम्मान
गुरुवार रात को डॉक्टर अनिल नौसरान सिवनी पहुंचे। उनके सम्मान के लिए जिले के कई डॉक्टर खड़े हुए। जिन्होंने इनका सम्मान किया। वहीं सिवनी के डॉक्टरों ने कहा कि लोगों को बीमारी से मुक्त करने के लिए जहां दवाएं दी जाती है। वहीं डॉ. अनिल नौसरान लोगों को स्वास्थ्य देने के लिए भारत के 1 छोर से दूसरे छोर तक साइकिल से यात्रा कर रहे हैं। जगह-जगह लोगों को संदेश दे रहे हैं कि साइकिल चलाकर भी स्वस्थ रह जा सकता है।