कुदरत के कहर के आगे हर इंसान बेबस है लाचार है असहाय है चारो तरफ जलभराव एक घाव की तरह दिख रहा है! चुनाव के समय किए गए बड़े बड़े दावे धरासाई होते हुए नजर आ रहे हैं ! लोगों के उजड़ते आशियाने चीख चीख कर मानों कह रहे हों हे इंद्र देव अब तो रहम करो वहीं जिम्मेदार अधिकारियों की भी पोल खुलती हुई नजर आ रही है ! आफत आसमानी है दांव पर कई जिंदगानी है लेकिन कुदरत के कहर के आगे कहां किसी की चलती है
देश के कई ईलाको मे पिछले कई दिनों से मूसलाधार बारिश ने पहाड़ी से लेकर मैदानी राज्यों में हालात बदतर कर दी है।। दिल्ली-पंजाब-हरियाणा में जहां बारिश से हुए जलजमाव से लोगों की परेशानी और बढ़ गई हैं, सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं वही हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब मे पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते हिमाचल में पिछले 24 घंटों मे 39 जगहों पर लैंड़स्लाइड हुआ और कई इमारते बह गईं, साथ ही कई पुल भी ढ़ह चुके हैं।
बता दें मंगलवार सुबह 8 बजें तक यमुना नदी का पानी 206.32 मीटर पर बह रहा था। 1978 में यह उच्चतम 207.49 मीटर तक गया था ।
किन-किन राज्यो में गई लोगो की जान
देश के अलग-अलग राज्यों में 72 घंटो मे 76 लोगो की जान जा चुकी है, आपको बता दें यूपी में 34, हिमाचल में 20, जम्मू-कश्मीर में 15 दिल्ली में 5 और राजस्थान और हरियाणा में एक-एक मौत हुई हैं। वहीं उत्तराखंड के उत्तराकाशी में मध्य-प्रदेश में आए टूरिस्टों की गाडियों पर पहाड़ से टूटकर पत्थर गिर गए। इस हादसे में इंदौर 4 टूरिस्ट की मौत हो गई। वही 10 लोग घायल हुए हैं।
अगले 24 घंटे कैसे रहेंगे? किन राज्यों में होगी हल्की व तेज बारिश?
बारिश के चलते लगातार चौथे दिन जम्मू के रास्ते अमरनाथ यात्रा रोकी गई। देश के 25 राज्यों में हई अलर्ट जारी है जिसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, गुजरात, गोवा, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और ओडिशा शामिल हैं। अगले 24 घंटो मे इन राज्यों मे तेज बारिश की संभावाना जताई जा रही है।
वही झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और तमिलनाडु इन राज्यों मे हल्की बारिश की संभावाना जताई जा रही है।
क्या है अन्य राज्यों का हाल?
मध्य-प्रदेश के 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी हैं, वही राजस्थान में आठ जिलों में तेज बारिश की चेतावनी, स्कूल बंद, डैम ओवरफ्लो, रायपुर में, कई जिलों में झमाझम बारिश आज पड़ सकती है साथ ही बौछारें, हरियाणा के 600 गांव पानी में डूबे, 7 नेशनल हाईवे ब्लॉक, पंजाब के पूर्वी मालवा में आज बारिश का अलर्ट, ब्यास-रावी का जलस्तर बढ़ा, यूपी के 65 जिलों में बारिश का अलर्ट, 14 जुलाई तक भीषण बारिश होगी।