हमीरपुर – हमीरपुर जिले में आज समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव संजय यादव का जिला सपा कार्यालय में स्वागत किया गया, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सभी रैलियां और कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं उसके बावजूद भी हमीरपुर सपा कार्यालय में सैकड़ों की भीड़ जुटाकर एक कार्यक्रम किया गया जिसमें जमकर सोशल डिस्टेंस और मास्टर की धज्जियां उड़ाई गई, कार्यक्रम में कोई भी पदाधिकारी व कार्यकर्ता कोरोना गाइडलाइन का पालन करता नजर नहीं आया, संजय यादव से पूछे जाने पर कहा कि कोरोना गाइडलाइन अभी नहीं आई है कोरोना के कोई बड़े संकेत नहीं है।
यूपी के हमीरपुर जिले में समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा रैली और कार्यक्रम रद्द किए जाने के ऐलान के बाद भी जिला कार्यालय में एक भव्य स्वागत कार्यक्रम किया गया, कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों की सपा पदाधिकारियों ने भीड़ जुदाई, बंद जगह किए गए कार्यक्रम में पदाधिकारी कार्यकर्ता मास्क और सोशल डिस्टेंस में नहीं दिखे, भीड़ के बीच किए जा रहे कार्यक्रम में संजय यादव राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी के पद पर मनोनीत किया और बाबा साहेब वाहिनी में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर वीरेंद्र वर्मा को को मनोनीत किया गया।
मनोनीत किए गए सपा के लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव से कोरोना लाइन के पालन के बारे में पूछे जाने पर कहां की अभी कोई भी गाइडलाइन नहीं आई है जब गाइडलाइन आ जाएगी तो पालन किया जाएगा, नेता जी को नाइट कर्फ्यू का समय भी नहीं मालूम था वह रात 9 बजे नाइट कर्फ्यू का समय बताने लगे, इतना ही नहीं कोरोना के कोई बहुत बड़े संकेत नहीं है को कहते हुए गाइडलाइन की अनदेखी कर दी जबकि कोरोना से बिगड़ते हालातों को देखते हुए गाइडलाइन कई हफ्तों पहले यूपी में लागू की जा चुकी है।