मुजफ्फरनगर। देश के मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब एक वीडियो के कारण चर्चाओं में आ गए हैं। एक प्रशिक्षण कक्षा के दौरान बाल सूखे होने की बात कहते हुए जावेद हबीब महिला के सिर पर थूकते हुए नजर आ रहे हैं। वह यह भी कहते सुने जा रहे हैं कि ‘इस थूक में दम है’।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में हाईवे स्थित एक होटल में बालों के रख-रखाव और कटिंग को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया था। इस दौरान जावेद हबीब ने ब्यूटिशियंस को बालों की केयर करने का प्रशिक्षण देते हुए एक महिला को वर्कशॉप में डेमोस्ट्रेशन देने के लिए मंच पर बुला लिया। इसी दौरान जावेद हबीब ने महिला के बाल ड्राई होने का हवाला देते हुए उसके बालों पर थूक दिया। इसका एक वीडियो जहां तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो को लेकर अलग अलग चर्चाएं हैं।
वर्कशॉप के दौरान जावेद हबीब ने महिला के बालों पर थूकते हुए इसकी खूबी बताई। इस बीच वह यह भी कहते हुए सुनाई पड़ रहे हैं कि इस थूक में दम है। वह यह भी कहते हैं कि बाल गंदे हैं, क्योंकि शैंपू नहीं किया है। इसके बाद वह महिला के बालों में कंघी करते हुए वर्कशॉप में शामिल अन्य महिला व पुरुषों से पूछते हैं कि यदि बालों में पानी की कमी है तो.. और इसके बाद वह महिला के बालों पर थूकते हुए दिख रहे हैं।
वहीं इस पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिस महिला के बालों पर जावेद ने थूका है, वह बड़ौत की रहने वाली है। बताया गया कि महिला वर्कशॉप में शामिल हुई थी।वीडियो तीन जनवरी का बताया जा रहा है।
हबीब के देशभर में सैलून चल रहे हैं और वह अक्सर सैलून पर काम करने वाले और हेयर ड्रेसर को क्लास देने के लिए जाते हैं। जावेद ने लंदन के मौरिस स्कूल ऑफ हेयर ड्रेसिंग और लंदन स्कूल ऑफ फैशन से आर्ट एंड साइंस ऑफ हेयर स्टाइलिंग एंड ग्रूमिंग में डिप्लोमा किया हुआ है। वहीं महिला ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि वह नुक्कड़ के नाई से बाल कटवा लेंगी, लेकिन जावेद हबीब से कभी बाल नहीं कटवाएंगी।