देहरादून: उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री रहे हरक सिंह रावत भाजपा से निकाले जाने पर दुखी हैं। पार्टी से निकाले जाने के बाद हरक सिंह रावत एक इंटरव्यू के दौरान फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘BJP ने इतना बड़ा फैसला लेने से पहले मुझसे एक बार भी बात नहीं की। मुझे मंत्री बनने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है, मैं सिर्फ काम करना चाहता था। मैं इतने दिनों से घुटन में जी रहा था। अब उत्तराखंड के लोगों के लिए खुलकर काम करूंगा।’
कल देर रात उन्हें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया था। साथ ही BJP ने भी 6 साल के लिए उनकी पार्टी सदस्यता खत्म कर दी है। अब माना जा रहा है कि वे कांग्रेस में जा सकते हैं।
वही उन्होंने खुलकर कांग्रेस का समर्थन किया है और कहा है कि इस बार पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार उत्तराखंड में बनने वाली है।
अब बताया जा रहा है कि हरक सिंह रावत सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो सकते है।
वही पूरे मुद्दे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दो टूक कह दिया है कि पार्टी किसी भी परिवार के एक ही सदस्य को टिकिट देगी और हरक सिंह रावत तय करे कि उन्हें क्या करना है।