Hanuman Chaalisa Vivad: महाराष्ट्र (Maharashtra) के हनुमान चालीसा विवाद (Hanuman Chaalisa Vivad) में अब एक भावुक मोड़ आ गया है. अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा की 8 साल की बेटी ने अपने माता-पिता की रिहाई के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया.
पिछले कुछ दिनों से दंपत्ति जेल में हैं और उनकी जमानत याचिका पर मुंबई की सेंशन कोर्ट में 29 अप्रैल यानि की कल सुनवाई होगी. दरअसल, नवनीत और उनके पति ने बीते हफ्ते सीएम उद्धव ठाकरे के मुंबई स्थित मातोश्री के सामने बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था.
दंपत्ति के घर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उनकी बेटी आरोही ने हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए कहा कि, मेरे मम्मी-पापा को छोड़ दीजिए मैं उनके लिए प्रार्थना कर रही हूं.
दंपत्ति के इस ऐलान के बाद उनके और शिवसेना समर्थकों के बीच काफी हंगामा होते दिखा. वहीं, दंपत्ति के इस घोषणा के बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. दोनों पर शांति भंग, राष्ट्रद्रोह की धाराएं लगाई गईं. वहीं, नवनीत राणा ने अब शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ दिल्ली पुलिस कमिश्नर से शिकायत दर्ज की है. नवनीत राणा ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से लिखते हुए शिवसेना सांसद पर जातिसूचक शब्दों के आपमान का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि संजय राउत ने उन्हें 420 कहकर उनकी बदनामी की है.
(By:Abhinav Shukla)