Hijab Controversy: कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में मुस्लिम समुदाय की ओर से प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शन की आंच अब महाराष्ट्र के मालेगांव पहुंच गई है. यहां जमीयत उलेमा ने भीड़ इकट्ठा करके कर्नाटक की बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही आज हिजाब दिवस मनाने का एलान किया. विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप पाटील ने सभी से शांति की अपील की है।
बुलढाणा, बीड और मालेगांव में धारा 144 लागू
मालेगांव में हिजाब पहनने के समर्थन में कल भी भारी मात्रा में लोग इकठा हुए थे और कर्नाटक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. आज कर्नाटक के एक मौलाना ने नासिक जिले के मालेगांव में हिजाब दिवस मनाने का आह्वान किया है. जानकारी मिल रही है कि बुलढाणा, बीड और मालेगांव में धारा 144 लगाई गई है।
मौलाना मुफ्ती ने जानकारी दी कि आज मालेगांव में ‘हिजाब दिन’ के तौर पर मनाया जाएगा. सभी महिलाएं आज बुरखा पहनेंगी. उन्होंने कहा कि भारत में हर धर्म को अपने रीति-रिवाजों के मुताबिक रहने की आजादी है. मुस्लिम छात्राएं अपने मजहब और रीति-रिवाजों के हिसाब से हिजाब पहन रही हैं. अपने जिस्म को पूरी तरह से ढक कर चल रही हैं. इसके विरोध की वजह क्या है? यह समझ से बाहर है।
शांति बनाए रखने की अपील करें मुस्लिम धर्मगुरू- पाटील
गृह मंत्री दिलीप पाटील ने कहा, ‘’पुलिस सभी घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है. हिजाब को लेकर महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में आंदोलन शुरू है. सभी पुलिस विभाग को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है. सभी को शांति बनाए रखनी चाहिए और मस्जिद के धर्मगुरुओं को लोगों को शांति बनाए रखने की अपील करनी चाहिए।
बता दें कि विरोध प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने जमाते उलेमान हिंद के खिलाफ मामला दर्ज किया है. साथ ही पुलिस असद्दुदीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल (AIMIM) के स्थानिय विधायक मुलाना मुफ्ति इस्माइल को नोटिस भेजा है।