Navneet and Ravi Rana Arrested: महाराष्ट्र (Maharashtra) में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) पर विवाद काफी बढ़ता चला जा रहा है। इस बीच पुलिस ने अमारवती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को गिरफ्तार किया है। राणा दंपत्ति को गिरफ्तार किए जाने की खबर सामने आने के बाद शिवसैनिकों ने जश्न भी मनाया है।
14 दिनों की हुई जेल
बता दें की अमरावती की सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को बांद्रा कोर्ट ने 14 दिनों के लिए जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। जमानत पर सुनवाई अब 29 अप्रैल को होगी। मुंबई पुलिस ने शनिवार को खार इलाके से गिरफ्तार किया है .
दोनों पर लगी धारा 153A
पुलिस ने सांसद नवनीत राणा और रवि राणा को धारा 153 A के तहत यानी धर्म के आधार पर दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के मामले में गिरफ्तार किया था।
मुंबई पुलिस ने शिवसेना के 6 कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नवनीत और रवि राणा के आवास के बाहर हंगामा करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कल पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के बाद खार पुलिस ने शिवसेना के 6 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।







