महाराष्ट्र (Maharashtra) के अकोला (Akola) जिले में देर रात तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश (Torrential Rain) के चलते बड़ा हादसा हो गया। दरअसल बालापुर पुलिस (Balapur Police) थाने के पारस गांव में बाबूजी महाराज मंदिर (Babuji Maharaj Temple) में एक टिन शेड (Tin Shed) पर पेड़ (Tree) गिर गया। जिससे टिन शेड धराशायी हो गया और बारिश से बचने के लिए इसके नीचे रुके कई यात्री दब गए।
इस दौरान 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि 29 लोग गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे बालापुर पुलिस थाना निरीक्षक अनिल जुमले ने अपने सहयोगियों और स्थानीय नागरिकों की सहायता से दबे हुए लोगों को बाहर निकाला। मिली जानकारी के अनुसार अब तक 20 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। मौके पर भारी तादाद में लोगों की भीड़ जुटी है। लोग अपनों की तलाश में बिलखते नजर आ रहे हैं।