मेरठ : मेरठ में लालकुर्ती थाना पुलिस ने 50 हजार के नकली नोटों की खेप के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपित लालकुर्ती क्षेत्र में किराए का मकान लेकर नकली सौ सौ के नकली नोटो की छपाई कर कई जनपदों में चला रहे थे। एसपी सिटी ने बताया कि दो आरोपी मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना के रहने वाले हैं और एक आरोपी मेरठ के रहने वाला है। तीनों पिछले काफी दिनों से लाल कुर्ती थाना क्षेत्र में मकान किराए पर लेकर यहां नकली नोट की छपाई कर रहे थे। तीनों के कब्जे से 50 हजार के नकली नोट और नोट छापने के उपकरण भी बरामद किए हैं। इनके पास से निर्मित और अर्धनिर्मित ₹ 51200 नकली नोट बरामद हुए हैं ये सभी नोट सौ सौ के नोट हैं । साथ नोट बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं। ये लोग राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने का कार्य कर रहे थे और अब इस मामले में गृह मंत्रालय भी जांच कर रहा है ।
वहीं पुलिस की छापामारी के दौरान उनके दो साथी भागने में कामयाब हो गए। पकड़े गए तीनो अभियुक्त बेरोज़गार हैं इनके नाम प्रथम, निखिल और प्रियांशु हैं ।पुलिस पूछताछ में बताया कि पिछले काफी दिनों से वेस्ट यूपी के कई जनपदों में नकली नोट की छपाई करे थे। बताया जाता है कि कई लाख रुपए के नकली नोट मेरठ और आसपास के जनपदों में खपा चुके हैं। पुलिस फरार चल रहे दो आरोपियों की तलाश में है।
(अतुल शर्मा)